इंदौर। इंदौर सहित प्रदेश की पांच लोकसभा सीटों को लेकर भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में चर्चा हुई, लेकिन कहा जा रहा है एक या दो सीटों पर सहमति नहीं बनने और नाम ज्यादा होने के कारण घोषणा नहीं हो सकी। इस मामले में प्रदेश के भाजपा नेताओं ने चुप्पी साध रखी है। कहा जा रहा है कि एक-दो दिन में सूची जारी हो सकती है।
भाजपा की पहली सूची आए 10 दिन से अधिक का समय हो गया है। पहली सूची में भाजपा ने जिस तरह से 195 नामों की घोषणा कर दी थी, उससे लग रहा था कि वह दूसरी सूची भी जल्दी जारी कर देगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। इस चक्कर में कांग्रेस की सूची भी अटकी हुई है। इंदौर सहित धार, बालाघाट, छिंदवाड़ा और उज्जैन की लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा होना बाकी है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि इनमें से तीन सीटों पर नाम लगभग तय हो गए हैं और अब केवल दो सीटों पर सहमति होना बाकी है। इनमें इंदौर भी शामिल है।
जिस तरह से इंदौर से महिला प्रत्याशी या केंद्रीय मंत्री का नाम सामने आया है, उस पर कुछ वरिष्ठ नेता सहमत नहीं हैं और इंदौर से भेजे गए नामों के पैनल पर विचार किया जा रहा है। वैसे इस मामले में अंतिम निर्णय लेने का अधिकार आलाकमान के पास है। इस मामले में प्रदेश के नेताओं ने भी चुप्पी साध रखी है। इंदौर के नेता भी इस मामले में कुछ कह नहीं पा रहे हंै। वहीं वर्तमान सांसद शंकर लालवानी अभी भी उम्मीद से हैं और लगातार दिल्ली के नेताओं से संपर्क में हैं। वहीं एक महिला दावेदार ने भी अपनी दौड़-भाग तेज कर दी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved