• img-fluid

    भाजपा की मेहमाननवाजी छोड़ बातचीत करें बागी विधायक तो वापसी संभव : सुरजेवाला

  • August 04, 2020

    जयपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि गहलोत सरकार से नाराज होकर हरियाणा की होटलों में भारतीय जनता पार्टी की मेहमाननवाजी में बैठे बागी विधायकों की घरवापसी का फैसला आलाकमान करेगा। इसके लिए पहली शर्त यह है कि उन्हें भाजपा सरकार की मेहमाननवाजी छोडक़र बातचीत के लिए तैयार होना होगा।

    सुरजेवाला मंगलवार सवेरे जैसलमेर में होटल सूर्यागढ़ पैलेस पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कानून व्यवस्था खराब हैं, उनके लिए पुलिस उपलब्ध नहीं है। जबकि, कांग्रेस की सरकार से नाराज होकर हरियाणा गए बागी विधायकों की मेहमाननवाजी में 1000 से अधिक पुलिसकर्मी लगाए गए हैं। बागी विधायकों को चाहिए कि वे पहले यह सुरक्षा चक्र तोडक़र बातचीत करें। भारतीय जनता पार्टी की हरियाणा मे मेहमाननवाजी छोड़े, वार्तालाप की टेबल पर आए। इसके बाद ही कोई रास्ता निकल सकता है।

    उन्होंने कहा कि राजस्थान में धनबल, बाहुबल व सत्ताबल के सहारे भाजपा का सरकार गिराने का षडय़ंत्र जारी है। यह षडय़ंत्र राजस्थान के स्वाभिमान को हरा नहीं पाएगा। गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा का केन्द्रीय नेतृत्व कितनी भी कोशिश कर लें, राजस्थान में उनके पिछलग्गुओं के सहारे सरकार गिराने और उसे अस्थिर करने की कोशिश कामयाब नहीं होगी।

    उन्होंने कहा कि अयोध्या में रामजन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के लिए 5 अगस्त को भूमिपूजन होगा। इसके लिए कांग्रेस की महासचिव प्रियंका वाड्रा ने इसके लिए एक वक्तव्य जारी किया है। उन्होंने प्रियंका गांधी का वक्तव्य पढक़र सुनाया। राममंदिर को लेकर केन्द्र सरकार के कदमों पर सुरजेवाला ने कहा कि राजनीति का धर्म होना चाहिए, धर्म की राजनीति नहीं होनी चाहिए। एक केस की जांच के लिए महाराष्ट्र गए आईपीएस को महाराष्ट्र सरकार की ओर से एकांतवास किए जाने पर सुरजेवाला ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतिशकुमार को पहले संविधान पढऩा चाहिए। महाराष्ट्र की सरकार अपना कर्तव्य पूरा कर रही है। किसी भी प्रदेश की कोई जांच एजेन्सी किसी अन्य राज्य में जाकर सीधे तौर पर जांच नहीं कर सकती। इसके लिए कानून में कुछ प्रावधान है। इससे अराजकता पैदा होने की आशंका रहती है। हमारी एसओजी हरियाणा गई तब भी हमने हरियाणा पुलिस से सहयोग मांगा था। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पूर्वोत्तर राज्यों को मिल रहा है न्याय: जावड़ेकर

    Tue Aug 4 , 2020
    नई दिल्ली। केन्द्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मंगलवार को दूरदर्शन (डीडी) असम चैनल का डिजीटल माध्यम से लॉन्च किया। इससे पहले वहां सभी पूर्वोत्तर राज्यों के लिए एक चैनल हुआ करता था लेकिन मंगलवार से असम राज्य के लिए चौबीस घंटे के चैनल की शुरुआत की गई। इस मौके पर डिजीटल माध्यम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved