• img-fluid

    BJP ने स्वरा भास्कर का राहुल गांधी को गुलाब देते फोटो शेयर कर कांग्रेस पर किया पलटवार

  • April 06, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election) से पहले बीजेपी (BJP) को कन्नड़ अभिनेता किच्चा सुदीप (Kiccha Sudeep) का सपोर्ट मिलने पर अब राजनीति तेज हो गई है. एक तरफ कांग्रेस (congress ) ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री बोम्मई (CM Bommai) का मजाक उड़ाया और कहा कि कोई भी बोम्मई और बीजेपी नेताओं को सुनने के लिए नहीं आता है इसलिए अब इन्होंने फिल्मी सितारों का सहारा लिया है. तो वहीं, अब बीजेपी ने भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के दौरान स्वरा भास्कर (Swara Bhasker ) का राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को गुलाब देने वाला फोटो शेयर कर तीखा पलटवार किया है।

    कांग्रेस के बयान पर तमिलनाडु बीजेपी प्रमुख के अन्नामलाई (K Annamalai) ने एक फोटो शेयर की और पूछा कि राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा के दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर से गुलाब लेने के बारे में क्या कहना है। उन्होंने कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) को जवाब देते हुए कहा कि आपके प्यारे नेता ऐसी अभिनेत्री से गुलाब के फूल लेकर घूम रहे हैं जो भारत विरोधी ताकतों का समर्थन करने के लिए जानी जाती है. अब आप घबरा गए हैं क्योंकि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लोग भी बीजेपी को चुन रहे हैं।


    सुरजेवाला ने क्या कहा था?
    कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने कहा था कि एक फिल्म स्टार कभी-कभी आईटी-ईडी के सपोर्ट करने के लिए चुनने के लिए स्वतंत्र हैं. उन्होंने कहा, कर्नाटक में बीजेपी का दिवालियापन साफ है. कोई भी अब सीएम बोम्मई और बीजेपी नेताओं को सुनने के लिए नहीं आता है. वे अब भीड़ खींचने के लिए फिल्मी सितारों पर निर्भर हैं. फिल्मी सितारे नहीं, जनता तय करेगी कर्नाटक का भाग्य।

    किच्चा सुदीप ने दी सफाई
    आपको बता दें, 2019 में किच्चा सुदीप, यश, पुनीत राजकुमार आयकर विभाग के रडार पर आए थे. सुदीप ने उस वक्त ही साफ कर दिया था कि आईटी का छापा उनकी गलती की वजह से है। सुदीप से बीजेपी को समर्थन देने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह किसी दवाब के कारण यहां नहीं आए हैं बल्कि बोम्मई के लिए अपने स्नेह और प्यार के लिए आए हैं।

    बीजेपी की स्टार पावर
    माना जा रहा है कि 10 मई को होने वाले चुनावों से पहले किच्छा सुदीप ने बोम्मई को अपना सपोर्ट देकर बीजेपी की स्टार पावर में बढ़ावा दिया है. हालांकि, बीजेपी में शामिल होने और चुनाव लड़ने की अटकलों को खारिज करते हुए सुदीप ने कहा कि वह केवल बोम्मई ‘मामा’ का समर्थन करेंगे. सुदीप ने कहा, वह यहां केवल इसलिए आए हैं क्योंकि बोम्मई चाहते हैं कि वह कुछ लोगों का सपोर्ट करें. उन्होंने यह भी कहा कि वह किसी के लिए प्रचार नहीं कर सकते।

    Share:

    मप्र में फिर सत्‍ता वापसी की उम्‍मीद में भाजपा, जानिए 2018 के विधानसभा चुनाव के बाद कितनी बदली सियासत

    Thu Apr 6 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में इसी साल नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव (assembly elections) होने हैं। भाजपा (BJP), कांग्रेस (Congress) समेत सभी दल चुनावी तैयारियों में जुट गए हैं। चुनाव के पहले भाजपा ने महिलाओं को हर महीने एक हजार देने के लिए लाड़ली बहना योजना का ऐलान किया है। पार्टी इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved