img-fluid

भाजपा ने अब तक 7 सांसदों को किया पैदल, आखिर क्यों रणनीति बदलने पर मजबूर है पार्टी?

April 28, 2024

मुंबई: सियासी रूप से देश के दूसरे सबसे बड़े सूब महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव 2024 बेहद रोचक दौर में पहुंच गया है. यहां की कुल 48 संसदीय सीटों पर भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए और दूसरी तरफ कांग्रेस-शिवसेना (उद्धव गुट) के नेतृत्व वाले महाविकास अघाड़ी के बीच सीधी टक्कर है. बीते 2019 के लोकसभा चुनाव से इस बार का चुनाव बिल्कुल ही नई परिस्थिति में हो रहा है. यहां दोनों प्रमुख क्षेत्रीय दल शिवसेना और एनसीपी दोफाड़ हो चुकी है.

दोनों का प्रमुख धड़ा इस वक्त भाजपा के साथ है और राज्य की सरकार में भागीदार है. इसके बावजूद यहां की सीटों पर लड़ाई आसानी नहीं होने की रिपोर्ट आ रही है. इसी क्रम में भाजपा ने भी इस बार के चुनाव में अपनी रणनीति बदल दी है. 2019 में पार्टी के 23 सांसद जीते थे. उस वक्त शिवसेना और भाजपा ने मिलकर चुनाव लड़ा था. लेकिन, इस बार भाजपा बेहद फूंक-फूंककर कदम बढ़ा रही है. पार्टी ने अब तक राज्य में सात सांसदों का टिकट काटा है.

मुंबई में तीनों मौजूदा सांसदों के टिकट कटे
एक दिन पहले पार्टी ने पूनम महाजन का टिकट काटकर उत्तर मध्य मुंबई से वरिष्ठ वकील उज्ज्वल निकम की उम्मीदवारी की घोषणा की. शनिवार को भाजपा की ओर से जारी सूची में उज्ज्वल निकम के नाम की घोषणा की गई. पूनम महाजन यहां की मौजूदा सांसद हैं. लेकिन उन्हें बाहर कर उज्जवल निकम को उम्मीदवार बनाया जा रहा है. पूनम महाजन भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे दिवंगत प्रमोद महाजन की बेटी हैं. भाजपा में वाजपेयी-आडवाणी के दौर में प्रमोद महाजन की गिनती शीर्ष नेताओं में होती थी. लेकिन, उनके छोटे भाई ने ही उनकी हत्या कर दी थी.


2019 में उत्तरी मुंबई में बड़े अंतर से जीतने वाले गोपाल शेट्टी को भी भाजपा ने मैदान में नहीं उतारा. 2019 के चुनाव में गोपाल शेट्टी साढ़े चार लाख से ज्यादा वोटों से जीते. अब उनकी जगह केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को मौका दिया गया है. मनोज कोटक ने पिछला चुनाव नॉर्थ ईस्ट मुंबई से जीता था. लेकिन इस बार भाजपा ने उनकी जगह मिहिर कोटेचा को टिकट दे दिया. बीजेपी ने मुंबई से अपने तीनों मौजूदा सांसदों का टिकट काट दिया है.

इन सांसदों का भी टिकट कटा
मुंबई के अलावा बीजेपी ने सोलापुर, बीड, अकोला और जलगांव में मौजूदा सांसदों का टिकट काटकर दूसरे उम्मीदवारों को मौका दिया है. बीड से प्रीतम मुंडे की जगह पंकजा मुंडे को उम्मीदवार बनाया गया है. अकोला में संजय धोत्रे की जगह उनके बेटे अनुप धोत्रे को मौका मिला है.

सोलापुर में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे को हराने वाले जयसिद्धेश्वर स्वामी का टिकट काट दिया गया है. उनकी जगह पार्टी ने विधायक राम सातपुते को उम्मीदवार बनाया है. अभी तक आधिकारिक तौर पर महाराष्ट्र में एनडीए के घटक दलों के बीच सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है. हालांकि, मीडिया में आई रिपोर्ट में दावे किए गए थे कि भाजपा 31, शिवसेना शिंदे गुट 13 और एनसीपी अजित पवार गुट चार सीटों पर चुनाव लड़ने वाली है.

Share:

Archery World Cup: भारतीय पुरुष टीम ने जीता गोल्ड मेडल, ओलंपिक चैंपियन कोरिया को हराकर रचा इतिहास

Sun Apr 28 , 2024
शंघाई: भारतीय पुरुष रिकर्व टीम के धीरज बोम्मदेवरा, तरुणदीप राय और प्रवीण जाधव ने मौजूदा ओलंपिक चैम्पियन दक्षिण कोरिया को पछाड़ते हुए रविवार को 14 साल बाद तीरंदाजी विश्व कप में ऐतिहासिक जीत हासिल की. यह विश्व कप के अंतिम मुकाबले में भारतीय पुरुष रिकर्व टीम की पहली जीत है और इससे आगामी पेरिस ओलंपिक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved