• img-fluid

    लोकतांत्रिक मूल्यों और आदर्शों की हत्या करने पर उतर आई है भाजपा : चंडीगढ़ महिला कांग्रेस अध्यक्ष दीपा दुबे

  • March 21, 2024


    चंडीगढ़ । चंडीगढ़ महिला कांग्रेस अध्यक्ष (Chandigarh Mahila Congress President) दीपा दुबे (Deepa Dubey) ने कहा कि भाजपा (BJP) लोकतांत्रिक मूल्यों और आदर्शों की हत्या करने पर (To Kill Democratic Values ​​and Ideals) उतर आई है (Has Set Out) ।


    दीपा दुबे ने कहा कि देश का हरेक नागरिक 18वीं लोकसभा के चुनाव में भाग लेने के लिए उत्सुक है। भारत पूरी दुनिया में अपने लोकतांत्रिक मूल्यों और आदर्शों के लिए जाना जाता रहा है। किसी भी लोकतंत्र के लिए निष्पक्ष चुनाव अनिवार्य होता है- साथ ही यह भी आवश्यक होता है कि सभी राजनीतिक दल के लिए समान स्तर के खेल का मैदान हो। सभी दलों के पास समान रूप से संसाधन हो। ये नहीं कि जो सत्ता में हैं उनका संसाधन पर एकाधिकार हो। ये नहीं कि उनका मीडिया पर एकाधिकार हो। ये नहीं कि सत्ताधारी दल का सांविधानिक तथा न्यायिक संस्थाओं जैसे- आईटी, ईडी, चुनाव आयुक्त पर प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष नियंत्रण हो।

    दुबे ने कहा कि दुर्भाग्य से पिछले दिनों सर्वोच्च न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद इलेक्ट्रिक बॉंड के बारे में जो तथ्य निकल कर सामने आए वो बहुत ही चिंताजनक हैं। शर्मनाक भी हैं, क्योंकि इससे हमारे देश की छवि को ठेस पहुँची है। हमारे देश ने पिछले 70 सालों में निष्पक्ष चुनाव और स्वस्थ लोकतंत्र की जो छवि बनाई थी उस पर प्रश्न चिन्ह लग गया है। सर्वोच्च न्यायालय ने जिस चुनावी चंदा बॉंड को अवैध और असंवैधानिक कहा, उस स्कीम के तहत मौजूदा सत्ताधारी दल ने 6 हज़ार करोड़ रुपए से ज़्यादा अपने अकाउंट्स में भर लिये । दूसरी तरफ़ साज़िशन मुख्य विपक्षी दल का बैंक खाता फ्रीज कर दिया, ताकि हम पैसों के अभाव में बराबरी से चुनाव न लड़ पाएँ, यह सत्ताधारी दल द्वारा एक ख़तरनाक खेल खेला गया है। इसके दूरगामी प्रभाव होंगे, पर ये स्पष्ट है कि इस तरीक़े से किसी राजनीतिक दल को असहाय बना कर चुनाव लड़ने में बाधा उत्पन्न करना फ्री और फेयर चुनाव कभी नहीं कहा जा सकता।

    उन्होंने ने कहा कि देश की जनता-एक आम नागरिक ये देख सकता है कि भाजपा ने चुनावी चंदा बॉंड से 56% राशि हथियाई हैं वहीं कांग्रेस को मात्र 11% ही मिले हैं। और ये वो राशि हैं जो बॉंड से बीजेपी ने ली हैं। इसके अलावा जो कैश में इनके पास आता होगा उसका तो कोई खाता ही नहीं है। आप इनके खर्चे देखें। हर तरफ़ इनका इश्तिहार लगा हैं। रोज़ अख़बार, टीवी, रेडियो, इंटरनेट, करोड़ों रुपये की बड़ी बड़ी रैलियाँ, रोड शो हो रहे हैं। देश के हर ज़िले में 5 सितारा भाजपा कार्यालय बने हैं। कहाँ से पैसे आये ? क्या ये बिना पैसे के हो रहे हैं? मैं कहना नही चाहती कि बीजेपी ने किस तरीक़े से कंपनियों से ये पैसे लिए हैं, क्योंकि सर्वोच्च न्यायालय तथ्यों की जाँच कर रहा है।

    हमें उम्मीद है कि सच्चाई बहुत जल्द हम सब के सामने आएगी। अंत में देश के सांविधानिक संस्थाओं से अपील करते हैं कि अगर वो फ्री और फेयर इलेक्शन चाहते हैं तो हमारी पार्टी को बग़ैर किसी रोक -टोक के बैंक खाते को इस्तेमाल करने दें। जो इनकम टैक्स का क्लेम है वो अंततः कोर्ट के निर्णय के अनुसार सैटल हो जाएगा। राजनीतिक दल टैक्स नहीं देते, बीजेपी ने कभी नहीं दिया, इसके बाद भी अगर हमसे यह माँगा जा रहा है, तो हम न्यायालय के अंतिम निर्णय का इंतज़ार करेंगे, परंतु 18वीं लोकसभा का चुनाव दुबारा नहीं होगा, इसलिए स्तर के खेल का मैदान बने रहने के लिए ये बाधक है कि हमारे खाते को तुरत डिफ्रीज किया जाए।

    Share:

    लोकसभा चुनाव में सभी सीटों पर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करें प्रवासी राजस्थानी - अशोक गहलोत

    Thu Mar 21 , 2024
    जयपुर । पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Former CM Ashok Gehlot) ने कहा कि लोकसभा चुनाव में (In Lok Sabha Elections) सभी सीटों पर (On All Seats) कांग्रेस के पक्ष में (In favor of Congress) मतदान करें (Should Vote) प्रवासी राजस्थानी (Overseas Rajasthanis) । अशोक गहलोत ने चेन्नई, बेंगलुरू और हैदराबाद में प्रवासी राजस्थानियों के स्नेह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved