इंदौर। मध्य प्रदेश के मालवा निमाड (Malwa Nimad of Madhya Pradesh) की इंदौर-उज्जैन सीट (Indore-Ujjain seat) के टिकट भाजपा ने होल्ड पर रखे हैं। इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि इंदौर का टिकट बदल सकता (Indore ticket can be changed) है। इंदौर से किसी महिला उम्मीदवार को टिकट देने की संभावना भी जताई जा रही थी। लेकिन झाबुआ-रतलाम लोकसभा सीट से अनिता चौहान को उम्मीदवार बनाया गया है। इस स्थिति में इंदौर लोकसभा सीट पर किसी महिला नेत्री को उम्मीदवार बनाए जाने की संभावना कम हो गई है।
वैसे शंकर लालवानी पूरी ताकत से दोबारा उम्मीदवारी के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं, लेकिन इंदौर सीट का टिकट होल्ड पर रखे जाने से बदलाव के संकेत संगठन ने दिए हैं। विधानसभा चुनाव में भी पहले चरण में जिन सीटों पर टिकट घोषित नहीं किए गए थे, वहां नए चेहरों को मौका दिया गया था। यही पैटर्न लोकसभा चुनाव में भी देखने को मिल सकता है। मालवा निमाड़ की आठ सीटों में से पांच सीटों पर उम्मीदवार घोषित हो चुके हैं। इनमें से चार सीटों पर पुराने चेहरों को ही भाजपा ने फिर आजमाया है, लेकिन आदिवासी अंचल की झाबुआ-रतलाम सीट पर सांसद गुमान सिंह डामोर का टिकट भाजपा ने काट दिया। उनकी जगह अनिता चौहान को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया है।
झाबुआ-रतलाम लोकसभा सीट पर अनिता चौहान को टिकट दिया है। अनिता वन मंत्री नागर सिंह चौहान की पत्नी हैं। आमतौर पर भाजपा एक ही परिवार में दो लोगों को टिकट देने से बचती है, लेकिन इस सीट पर भाजपा ने विधानसभा चुनाव में पति और लोकसभा चुनाव में पत्नी को टिकट दिया है। कांग्रेस से इस सीट पर कांतिलाल भूरिया का टिकट तय माना जा रहा है। उनके पुत्र विक्रांत भूरिया भी विधायक हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved