भोपाल। बीजेपी ने राष्ट्रपति पद (presidency) के लिए 18 जुलाई को होने वाले चुनाव के लिए भाजपा ने संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) को चुनाव का प्रभारी बनाया, जबकि चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Medical Education Minister Vishwas Sarang) को सह प्रभारी की भूमिका दी गई है। एनडीए की तरफ से द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) प्रत्याशी है। वहीं, विपक्ष की तरफ से यशवंत सिंहा (Yashwant Singha) उम्मीदवार है।
बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने ही अपने प्रत्याशियों के समर्थन में वोट करने के लिए दिशा निर्देश दे दिए है। दौपर्दी मुर्मू 15 जुलाई को मध्य प्रदेश आ रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा (State BJP President VD Sharma) उनका स्वागत करेंगे। मुर्मू बीजेपी विधायक दल की बैठक में भाग भी लेंगी। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा संसदीय कार्य मंत्री भी है। उन्होंने विपक्ष के विधायकों से अपील करते हुए कहा कि देश में पहली बार जनजाती समुदाय से आने वाली बहन द्रौपदी मुर्मू पद की उम्मीदवार है। ऐसे में अपनी अंतर आत्मा की आवाज से मतदान करें।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved