मंत्री विजयवर्गीय ने दिखाई हरी झंडी
इंदौर। भाजपा (BJP) ने मोदी (Modi) सरकार की उपलब्धियां (achievements) गिनाने के लिए कल एक हाईटेक (hi-tech) रथ (chariot) का शुभारंभ मंत्री विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) के हाथों करवाया। नरसिंह वाटिका से शुरू हुए रथ को हर विधानसभा में भेजा जाएगा।
रथ में 7 बाय 5 की हाईटेक एलईडी लगाई गई है। रथ का निर्माण अशोक डागा मित्र मंडल द्वारा किया गया है। रथ के लिए मोदी की केंद्र सरकार का 11 मिनट का वीडियो तैयार किया गया है, जिसमें सभी योजनाओं की जानकारी दी गई है। कैसे लोग योजना का फायदा उठा सकते हैं यह भी समझाया जा रहा है। मीडिया प्रभारी रामस्वरूप मूंदडा ने बताया कि मोदी के अलावा गृहमंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, सुमित्रा महाजन आदि के भाषणों के साथ शंकर लालवानी का इंटरव्यू भी शामिल किया गया है। रथ के शुभारंभ पर सुधीर देडगे, देवेंद्र ईनानी, दीपेश डागा, नितिन तापडिय़ा, सरयू वाघमारे, कंचन गिदवानी, मोनिका सबनीस, निलेश केदारे सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved