img-fluid

भाजपा ने बनाया हाईटेक रथ, 10 साल की उपलब्धियां गिनाएंगे

May 06, 2024


मंत्री विजयवर्गीय ने दिखाई हरी झंडी

इंदौर। भाजपा (BJP) ने मोदी (Modi) सरकार की उपलब्धियां (achievements) गिनाने के लिए कल एक हाईटेक (hi-tech) रथ (chariot) का शुभारंभ मंत्री विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) के हाथों करवाया। नरसिंह वाटिका से शुरू हुए रथ को हर विधानसभा में भेजा जाएगा।


रथ में 7 बाय 5 की हाईटेक एलईडी लगाई गई है। रथ का निर्माण अशोक डागा मित्र मंडल द्वारा किया गया है। रथ के लिए मोदी की केंद्र सरकार का 11 मिनट का वीडियो तैयार किया गया है, जिसमें सभी योजनाओं की जानकारी दी गई है। कैसे लोग योजना का फायदा उठा सकते हैं यह भी समझाया जा रहा है। मीडिया प्रभारी रामस्वरूप मूंदडा ने बताया कि मोदी के अलावा गृहमंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, सुमित्रा महाजन आदि के भाषणों के साथ शंकर लालवानी का इंटरव्यू भी शामिल किया गया है। रथ के शुभारंभ पर सुधीर देडगे, देवेंद्र ईनानी, दीपेश डागा, नितिन तापडिय़ा, सरयू वाघमारे, कंचन गिदवानी, मोनिका सबनीस, निलेश केदारे सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Share:

एयरपोर्ट को यात्रियों ने दिखाया आईना, कस्टमर सर्वे में पांच पायदान गिराया

Mon May 6 , 2024
देश के 15 एयरपोर्ट पर हुए सर्वे में 7वें से 12वें स्थान पर पहुंचा इंदौर एयरपोर्ट 9 महीने पहले था पहले स्थान पर इंदौर। इंदौर का देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल (airport) यात्री (Passengers) सुविधाओं के मामले में लगातार पिछड़ता जा रहा है। कभी देश में लगातार नंबर वन रहने वाले एयरपोर्ट को अब घटिया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved