नई दिल्ली । दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज (Delhi Government Minister Saurabh Bhardwaj) ने कहा कि “भाजपा (BJP) हमेशा से पूर्वांचल विरोधी रही है (Has always been Anti-Purvanchal) ।”
उन्होंने शुक्रवार को कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सदन में पूर्वांचली रोहिंग्या, बांग्लादेशी और घुसपैठिया को एक कतार में रख दिया था। उन्होंने सदन में अपमानजनक बातें कही थीं। जहां-जहां भाजपा की सरकारें हैं, वहां पर पूर्वांचल के लोगों को मारकर भगाया जाता है। कुछ महीनों पहले भाजपा के लोगों ने मेरी विधानसभा में पूर्वांचली लोगों को छठ महापर्व नहीं मनाने दिया। जहां तक नकली वोट बनाने का विषय है, तो हम कई महीनों से यह बात कह रहे हैं। शाहदरा में 10,000 लोगों की लिस्ट हम लोगों ने दी थी कि किस तरह से भाजपा अपने लेटर हेड पर शिकायत कर 10 हजार लोगों के नाम कटवा रही है। इनमें अधिकतर लोग पूर्वांचली थे।
केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह द्वारा अरविंद केजरीवाल पर दिए बयान पर उन्होंने कहा कि इस तरीके की निम्न स्तर की बात करने वाले लोगों को मैं जवाब नहीं देना चाहता हूं। मैं समझता हूं कि वह बोलने से पहले सोचें, फिर बोलें; सुधार की जरूरत है। वीरेंद्र सचदेवा के बयान पर उन्होंने कहा कि पिछले 27 सालों में भाजपा इस लायक नहीं बन पाई है कि वह अरविंद केजरीवाल के सामने अपना सीएम का चेहरा उतार सके। भाजपा को सिर्फ गाली-गलौज के नाम पर वोट नहीं मिलेगा।
उन्होंने कहा कि भाजपा के लिए यह बेहद दुख की बात है कि उनके पास सीएम का चेहरा नहीं है। इनके पास दिल्ली को चलाने की कोई नीति नहीं है। बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को वोटिंग और 8 फरवरी को परिणाम घोषित किया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved