नई दिल्ली । हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) को लेकर गुरुवार रात केंद्रीय चुनाव समिति (Central Elections Committee) की बैठक के बाद भाजपा नेतृत्व ने अब तक उम्मीदवारों (Candidates) की सूची जारी नहीं की है। प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली (Mohanlal Baroli) ने कहा है कि सूची आने में अभी एक-दो दिन का समय लग सकता है, क्योंकि कई सीटों पर पार्टी को फैसला करना बाकी है।
हरियाणा में सत्ता विरोधी माहौल से जूझ रही भाजपा राज्य में बड़े पैमाने पर बदलाव करने की तैयारी में है, लेकिन कई सीटों के समीकरण उलझे हुए हैं। ऐसे में गुरुवार रात केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में वैसे तो सभी 90 सीटों पर चर्चा हुई, लेकिन सूत्रों का कहना है कि लगभग 20 सीटों पर ही एक नाम तय हो सके। यही वजह है कि केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक भी जल्द खत्म हो गई और बड़े नेताओं को शीघ्र सभी सीटों पर राजनीतिक और सामाजिक समीकरणों के साथ संगठन को साथ कर फैसला लेने को कहा गया है।
हरियाणा भाजपा के उम्मीदवारों को तय करने के लिए शुक्रवार को भी केंद्रीय चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान के साथ प्रदेश के नेताओं की बैठकों का दौर चलता रहा। सूत्रों के अनुसार, पार्टी अपने कुछ बड़े नेताओं को भी चुनाव लड़ाने की तैयारी में है। इनमें संसदीय बोर्ड की सदस्य सुधा यादव का नाम भी शामिल है। राज्यसभा के एक सांसद और लोकसभा की एक पूर्व सांसद का नाम भी है।
कुछ बड़े नेताओं के परिवारों से भी टिकट देने की चर्चा है। साथ ही कई वरिष्ठ नेताओं के टिकट काटने की भी तैयारी की गई है, लेकिन विरोध और बगावत से बचने के लिए पार्टी जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं कर रही। सूत्रों का यह भी कहना है कि केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक तो अब नहीं होगी, लेकिन प्रदेश और केंद्रीय नेता मिलकर नाम तय कर केंद्रीय नेतृत्व से विचार-विमर्श करेंगे।
मुख्यमंत्री सैनी कुरूक्षेत्र की लडवा सीट से लड़ेंगे
भाजपा हरियाणा इकाई के अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने शुक्रवार को कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कुरूक्षेत्र की लडवा सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। सैनी फिलहाल करनाल सीट से हरियाणा विधानसभा के सदस्य हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved