img-fluid

भाजपा सरकार ईडी को हथियार बनाकर सोनिया गांधी और राहुल गांधी की आवाज दबाना चाहती है – कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा

  • April 17, 2025


    सिरसा । कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा (Congress MP Kumari Sailja) ने कहा कि भाजपा सरकार (BJP Government) ईडी को हथियार बनाकर (By using ED as a Weapon) सोनिया गांधी और राहुल गांधी की आवाज दबाना चाहती है (Wants to suppress the voice of Sonia Gandhi and Rahul Gandhi) ।


    सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि केंद्र सरकार के खिलाफ जब कोई आवाज उठाता है, देश के सामने सच्चाई लाना चाहता है तो उसकी आवाज को दबा दिया जाता है, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी जब भी कोई सच्चाई देश के सामने लाना चाहते है तो ये सरकार ईडी को हथियार बनाकर उनकी आवाज को दबाना चाहती है, पर भाजपा भूल जाती है कि कांग्रेस न कभी किसी के आगे झुकी है और न ही झुकेगी, देश को आजादी दिलाने में कांग्रेस का अहम योगदान रहा है।

    राहुल गांधी का गरीबों के घर जाना, बेरोजगारों के साथ खड़े होना, जनहित में आवाज उठाना भाजपा को अच्छा नहीं लगता। कांग्रेस का हर कार्यकर्ता इस तानाशाह सरकार के खिलाफ अपनी जंग जारी रखेगा। मीडिया को जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा कि आज पूरा देश और पूरा विश्व जानता है कि जो भी केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज उठाता है या उसे सच का आइना दिखाता है उस पर ईडी को हथियार बनाकर हमला किया जाता है, एजेएल क्या है सबको पता है, पर उसके नाम पर केंद्र सरकार राहुल गांधी, सोनियां गांधी को घेरना चाहते है, पर कांग्रेस और उसके नेता न कभी झुके नहीं है और न ही झुकेंगे। सोनिया गांधी ने इस देश की खातिर बहुत कुछ न्यौछावर किया है, त्याग किया है, पर केंद्र सरकार, मोदी और शाह ईडी को हथियार बनाकर आवाज उठाने वालों की आवाज बंद करना चाहते है, पूरी दुनिया सच को जानती है। जो सच के साथ आवाज उठाता है उसके पीछे ईडी लगा दी लगा दी जाती है। सारा देश जानता है कि भाजपा ने झूठ बोलकर सत्ता हासिल की और आज वहीं सरकार जनता पर कहर बरपा रही है।

    सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि देश की जनता भाजपा को नकार चुकी है, 400 पार का नारे देने वाला भाजपा 240 पर ही सिमट गई और आज सहयोगी दलों की मदद से सरकार में है, जनता ने उसे बहुमत न देकर बता दिया कि जनता उसे नकार चुकी है। कुमारी सैलजा ने कहा कि राहुल गांधी ने देश में पैदल भारत जोडों यात्रा की, पूर्व से पश्चिम तक और उत्तर से दक्षिण तक यात्रा की, उसके साथ जनता जुड़ती गई जिसे देखकर भाजपा घबरा गई, इसलिए ईडी का सहारा लेकर भाजपा सरकार राहुल गांधी की आवाज को दबाना चाहती है।

    कुमारी सैलजा ने कहा कि जब भी नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सदन में बोलते है तो सत्ता पक्ष बुरी तरह से घबरा जाता है, राहुल के सवालों का कोई जवाब उनके पास नहीं होता, जब भी राहुल गांधी सदन में बोलते है तो ये लोग सदन में आते ही नहीं हैं। सांसद ने कहा कि देश का युवा रोजगार के लिए भटक रहा है, बेरोजगारी युवाओं को दिशाहीन कर रही है, हरियाणा में एचकेआरएन के कर्मचारियों को नियमित करने के बजाए उन्हें नौकरी से हटा रही है, कुछ तो ऐसे है जो ओवर एज हो चुके है और उन्हें कही भी नौकरी नहीं मिल सकती। टीचर हटा दिए गए है, ये भाजपा सरकार किसी के दर्द को नहीं जानती। पेपर लीक से प्रदेश के युवाओं के भविष्य से खिलवाड किया जा रहा है।
    उन्होंने कहा कि कांग्रेस का नेता और कार्यकर्ता अपने प्रिय नेताओं के लिए हर कुर्बानी देने का तैयार है, सरकार की इस कार्रवाई के विरोध में देशभर में प्रदर्शन हुए, हर कार्यकर्ता सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ खड़ा हुआ है। इस देश की जनता भी तैयार है और समय आने पर सबक सिखाकर ही रहेगी।

    Share:

    ममता बनर्जी में कोई 'ममता' नहीं सिर्फ 'क्रूरता' है - केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय

    Thu Apr 17 , 2025
    पटना । केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय (Union Minister of State for Home Nityanand Rai) ने कहा कि ममता बनर्जी में (In Mamta Banerjee) कोई ‘ममता’ नहीं (There is no ‘Mamta’) सिर्फ ‘क्रूरता’ (Only ‘Cruelty’) है । नित्यानंद राय ने पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून की आड़ में भड़की हिंसा और हिंदुओं के पलायन को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved