भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की मोहन यादव (Mohan Yadav) सरकार ने ऐलान किया कि है कि इस बार सावन के महीने में लाड़ली बहनों (Ladli Bahno) के खाते में 250 रुपये अतिरिक्त ट्रांसफर किए जाएंगे. यह राशि प्रतिमाह जारी होने वाली 1250 रुपये की राशि से अलग होगी. अब इस ऐलान के बाद कांग्रेस (Congress) ने बीजेपी सरकार को घेरा है. पूर्व सीएम कमलनाथ (kamal Nath) ने कहा कि प्रदेश सरकार बहनों को ठगने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है.
कमलनाथ ने अपने ‘एक्स’ अकाउंट पर लिखा कि “मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार प्रदेश की बहनों को ठगने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव कह रहे हैं कि लाड़ली बहनों के अकाउंट में इस बार 250 रुपये ज्यादा दिए जाएंगे, लेकिन वे इस बात का कोई हिसाब नहीं दे रहे कि पिछले रक्षाबंधन पर तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने की घोषणा की थी. वह कितनी लाड़ली बहनों को मिल रहा है.”
उन्होंने आगे कहा कि “इसी तरह बीजेपी ने लाड़ली बहनों की सम्मान राशि तीन हजार रुपये प्रतिमाह करने का वादा किया था, लेकिन अब उसका जिक्र तक नहीं किया जा रहा. इसलिए बहनों को दिए जा रहे 250 रुपये का ढिंढोरा पीटने के बजाय अब सरकार को बहनों से माफी मांगनी चाहिए कि उनसे गैस सिलेंडर और लाड़ली बहना सम्मान राशि को लेकर जो वादा किया था, उसे बीजेपी ने ना तो निभाया है और न निभाने का कोई इरादा है.”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved