- वार्ड 1 व ग्राम बंजारी में लाडली बहना योजना के प्रमाण पत्र वितरण समारोह हुआ
नागदा। प्रदेश व केंद्र की भाजपा सरकार में नारियों को सबसे ज्यादा मान-सम्मान मिला हैं। क्योंकि बीजेपी सरकार नारी की व्यथा को जमीनी स्तर पर समझने के बाद योजनाओं के माध्यम से नारी को लाभ पहुँचाने का काम करती है। भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है, जो नारी शक्ति के साथ कदम से कदम मिलाकर चलती है। यह बात वार्ड नंबर 1 व ग्राम बंजारी में आयोजित लाड़ली बहना योजना के प्रमाण पत्र वितरित करते हुए पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत ने कही।
पूर्व विधायक ने बताया कि लाड़ली बहना योजना में नागदा-खाचरौद में 68 हजार 115 महिलाओं ने पंजीयन कराएं हैं। प्रदेशभर में 1 करोड़ 25 लाख महिलाओं के पंजीयन योजना के अंतर्गत हुए हैं। अधिकांश महिलाओं के खाते में सरकार ने ट्रायल के रुप में 1 रुपया डालकर दिए हैं। आगामी समय में भी योजना के माध्यम से हर महिला की आर्थिक तंगी दूर करके उसे सशक्त बनाया जाएगा। वार्ड नंबर 1 में आयोजित कार्यक्रम में नपा उपाध्यक्ष सुभाषचंद्र शर्मा, पार्षद उषा रामचंद्र सिसोदिया, सतीश कैथवास, गोपी निर्मल आदि मौजूद थे। इसी तरह ग्राम बंजारी में आयोजित कार्यक्रम में लालसिंह बंजारी, जितेंद्र आदि मौजूद थे।