• img-fluid

    बेटी को भाजपा सरकार ने बनाया वरदान

  • May 26, 2023

    • शहपुरा के बरगांव में राज्यपाल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया निर्माण कार्यों का लोकार्पण, सीएम बोले

    भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरूवार को कहा कि बेटी अब कोई बोझ नहीं है और भाजपा सरकार ने अपनी योजनाओं से उसे वरदान बना दिया है। मुख्यमंत्री ने झाबुआ जिले की जनपद पंचायत राणापुर और झाबुआ तथा छतरपुर जिले की जनपद पंचायत बाड़ीगढ़, गौरीहार में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलनों में निवास कार्यालय से वर्चुअली सम्मिलित होकर नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया एवं सुखद वैवाहिक जीवन की मंगल कामना की। वहीं डिंडोरी जिला मुख्यालय के पुलिस परेड मैदान में लाडली बहना सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राज्यपाल मंगू भाई पटेल के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने राज्यपाल के साथ जिले भर में चल रहे 300 करोड़ रुपये के अलग-अलग निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया।
    कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक माह की 10 तारीख को लाडली बहना योजना की किस्त हितग्राहियों के खाते में आ जाएगी। उन्होंने बताया कि पहली किस्त 10 जून को आएगी मुख्यमंत्री ने इस दौरान जिला मुख्यालय के चंद्र विजय कालेज में विधि की कक्षाएं शुरू करने के साथ मेहदवानी व शहपुरा जनपद के 300 गांव के लिए बड़ी नल जल इकाई की भी घोषणा भी की।


    मुख्यमंत्री ने तहसील मुख्यालय बजाग में एसडीएम कार्यालय और पुलिस का अनुविभागीय कार्यालय शुरू करने की बात भी कही। मुख्यमंत्री ने कहा है कि वे वर्ष 2006 में बरगांव आए थे, तब से लेकर अब तक इस जनजाति कल्याण केन्द्र के स्वरूप में काफी बदलाव आ चुका है। उस दौरान उनके साथ सुदर्शन जी एवं पूज्य स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि जी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि आज गो-शाला भ्रमण के दौरान देखा कि परिसर में पर्यावरण-संरक्षण के लिए पीपल के वृक्ष लगाए गए हैं, जो ऑक्सीजन बैंक का कार्य कर रहे हैं। जनजाति कल्याण केन्द्र बरगांव का उद्देश्य विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास कर नैतिक एवं मानवीय मूल्यों से निहित आदर्श नेतृत्व एवं युवाओं को आत्म-निर्भर बनाना है, जिससे वे जिम्मेदार नागरिक बन कर समाज एवं राष्ट्र की सेवा कर सकें। मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला सशक्तिकरण और सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन का काम समाज-सेवा से ही किया जा सकता है। इन आयामों का पालन बखूबी यह केन्द्र कर रहा है। मुख्यमंत्री ने भारत की प्राचीन एवं गरिमामयी संस्कृति का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा कि भारत की प्राचीन संस्कृति से जुडऩे का कार्य यह प्रकल्प कर रहा है। नर सेवा, नारायण सेवा का भाव इस केन्द्र में परिलक्षित होता है। उन्होंने मौजूद सभी लोगों से आहवान किया कि वे इस पुण्य कार्य में अपनी सहभागिता दें और समाज को बेहतर बनाएँ। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जनजाति कल्याण केन्द्र की बाउंड्री वॉल निर्माण के लिए एस्टीमेट तैयार करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि केन्द्र की व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए शासन की ओर से हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।

    युवाओं को देंगे आठ हजार रुपये प्रतिमाह
    उन्होंने कहां की बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए प्रदेश में एक लाख सरकारी नौकरी में भर्ती चल रही है। मुख्यमंत्री सीखो और कमाओ योजना के तहत 8 हजार रुपये प्रतिमाह युवाओं को काम सीखने के लिए दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहां की महिलाएं यह संकल्प ले की वे स्व सहायता से जुड़कर आत्मनिर्भर बनेंगी। उन्होंने इस दौरान केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में भी जानकारी भी दी।

    Share:

    सेंगोल पर विरोध, अब केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने विपक्ष को दिखाया आइना

    Fri May 26 , 2023
    नई दिल्ली: दो दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवनका उद्घाटन करेंगे. इस दौरान सेंगोल को स्पीकर की कुर्सी के पास रखा जाएगा. पहले उद्घाटन को लेकर तो अब सेंगोल को लेकर विपक्ष ने हल्ला मचाना शुरू कर दिया है. कांग्रेस का दावा है कि जिस सेंगोल को लेकर इतनी चर्चा हो रही है, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved