img-fluid

किसान आंदोलन को बदनाम कर रही है भाजपा सरकार : लल्लू

January 28, 2021

रायबरेली। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि केन्द्र सरकार किसानों के आंदोलन को बदनाम करने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में लल्लू ने कहा कि भाजपा सरकार लोकतंत्र में आम जनता की आवाज को दबाने का काम कर रही है। केंद्र सरकार किसानों की आवाज़ दबा रही है।

किसान आंदोलन को लेकर जो भी वीडियो वायरल हुआ है, वह प्रायोजित है और ऐसे बहुत से ट्वीट किए गए जिसमें किसानों के आंदोलन को तितर-बितर करने का प्रयास किया गया। उन्होंने कहा कि यह भाजपा सरकार है जिसने जानबूझकर किसान और जवान के बीच लड़ाई करवाई है। इन मामलो की जांच होनी चाहिए।

उन्होंने कहा सरकार को यह बिल वापस लेना होगा। 61 दिन हो गए है आंदोलन के और तमाम किसानों की शहादत हो चुकी है। कांग्रेस शांतिपूर्ण आंदोलन करने वाले किसानों के साथ है। लल्लू रायबरेली हरचंदपुर विधानसभा में कांग्रेस वर्कर्स के साथ एक मीटिंग में हिस्सा लेने आए थे। उन्होंने प्रियंका गांधी की तारीफ करते हुए कहा कि वह यूपी में कांग्रेस की जमीन को मजबूत करने का प्रयास कर रही है।

Share:

INDORE : वैक्सीन के पहले ही कोरोना ने दम तोड़ा

Thu Jan 28 , 2021
लगातार घट रहा है मरीजों का आंकड़ा…पूरे प्रदेश में बचे 3053 कोरोना मरीज, उनमें से 15 ‘ इंदौर में इंदौर। कोरोना वैक्सीन का पहला चरण शुरू हो चुका है और अभी केवल स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कर्मचारियों और डॉक्टरों को ही वैक्सीन लगाई जा रही है। आम लोगों तक वैक्सीन पहुंचने के पहले ही कोरोना […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved