img-fluid

मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार पर माफियाओं का कब्जा हो गया है – कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी

  • March 28, 2025


    सीधी । कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी (Congress State President Jitu Patwari) ने कहा कि मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार (BJP Government in Madhya Pradesh) पर माफियाओं का कब्जा हो गया है (Has been taken over by Mafias) ।


    सीधी प्रवास के दौरान पटवारी ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि राज्य में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने जो वादे किए थे, उनमें से एक भी पूरा नहीं किया । यही कारण है कि सभी वर्ग से जुड़े लोग सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। कर्मचारी, किसान, युवा, बेरोजगार सभी आंदोलित है। बात चौथे स्तंभ की करें, तो पत्रकारों तक को सड़क पर उतरना पड़ा है। पटवारी ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार पर माफियाओं का कब्जा हो गया है। एक साल में इस सरकार का भ्रष्टतम चेहरा सामने आ गया है। गूगल पर सर्च करने पर राज्य सरकार की तस्वीर सामने आ जाती है। देश की सबसे भ्रष्ट सरकार है राज्य की। दुष्कर्म के सबसे ज्यादा आरोपी भाजपा में हैं। भ्रष्टाचार के मामलों में सबसे ज्यादा लिप्त भाजपा के नेता हैं।

    राज्य विधानसभा में कांग्रेस की भूमिका को लेकर किए गए सवाल के जवाब में पटवारी ने कहा कि कांग्रेस अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रही है। सरकार की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है कि भाजपा के विधायक भी आरोप लगा रहे है। पटवारी ने किसानों के साथ हो रहे अन्याय का जिक्र करते हुए कहा कि लोकतंत्र का तकाजा है कि किसानों के हित में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को जान भी देनी पड़े तो वे पीछे नहीं हटेंगे। मप्र सरकार लैंड पूलिंग एक्ट के तहत किसानों की जमीन हड़पना चाहती है। सरकार ने 50 हजार रुपये वर्ग फुट वाली जमीन 100-200 रुपये के हिसाब से खरीदी, बिना मुआवजा दिए सरकार ने किसानों की जमीन ले ली। यह किसानों के साथ अन्याय और धोखा है। जमीन खरीदी में राजेंद्र शुक्‍ला की हिस्सेदारी चल रही है।

    कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने भी राज्य सरकार के रवैये की आलोचना की और कहा कि सरकार आमजन की समस्याओं पर ध्यान देने के लिए तैयार नहीं है। हर वर्ग त्रस्त है। इससे पहले रीवा में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए चौधरी ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार में महिलाओं, किसानों और युवाओं का भविष्य चौपट हो रहा है। महिलाओं को सुरक्षा और सम्मान देने में प्रदेश सरकार नाकाम है। किसानों के साथ अन्याय और युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना इस सरकार की दिनचर्या बन गई है। कांग्रेस इन वर्गों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ेगी और उन्हें उनका हक अवश्य दिलाएगी।

    Share:

    Central government approves transfer of Justice Yashwant Verma

    Fri Mar 28 , 2025
    New Delhi: The central government has approved the transfer of Justice Yashwant Verma on the recommendation of the Supreme Court Collegium. Now he will go from Delhi High Court to Allahabad High Court, which is his original jurisdiction. This decision was taken amid a controversy, in which there was news of a large amount of cash […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved