भरतपुर । भाजपा सरकार (BJP Government) ने आरक्षण के नाम पर (On the name of Reservation) जाट समाज (Jat Community) को धोखा दिया (Cheated) । राजस्थान के भरतपुर में जाट समाज ने लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने का ऐलान कर दिया है ।
आज भरतपुर धौलपुर जाट आरक्षण संघर्ष समिति की बैठक हुई,जिसमें जाट समाज के पंच पटेलों ने भाग लिया और निर्णय लिया कि आरक्षण के नाम पर भाजपा सरकार ने जाट समाज को धोखा दिया है इसलिए अब ऑपरेशन गंगाजल के नाम से इस आंदोलन को चलाया जाएगा और वोट की चोट से भाजपा को भरतपुर लोकसभा से चुनाव हराने के लिए जाट समाज दो दिन बाद पूरे जिले में अभियान शुरू करेगा। जाट आरक्षण संघर्ष समिति जाटों के सभी गांव में और हर घर तक जाएगी, सभी लोगों को गंगाजल हाथ में लेकर कसम खिलाई जाएगी कि भाजपा सरकार ने भरतपुर धौलपुर जिलों के जाटों को केंद्र आरक्षण नहीं दिया और धोखा मिला है इसलिए भाजपा को हराने के लिए वोट करें।
इसके लिए करीब 50,000 बड़े पोस्टर भी प्रिंट कराए गए हैं जिसमें लिखा है कि आरक्षण के नाम पर जाटों को भाजपा से मिला है धोखा और इस बार वोट की चोट से भाजपा को हराना है। भरतपुर जिले से दो जाट भाजपा विधायक हैं जिनको मंत्री नहीं बनाया गया, राजस्थान में तबादलों के नाम पर जाट अधिकारियों को भाजपा सरकार निशाना बना रही है, हरियाणा में जाटों पर भाजपा सरकार ने गोलियां बरसाई, किसानों पर भाजपा सरकार में अत्याचार हो रहा है । भरतपुर धौलपुर जाट आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक नेम सिंह ने बताया कि आज पूरी लोकसभा सीट के जाट समाज के पंच पटेलों की बैठक आयोजित हुई है जिसमें निर्णय लिया गया है कि केंद्र में जाट आरक्षण की मांग के लिए हमने 40 दिनों तक आंदोलन किया था मगर सरकार ने हमको धोखा दिया ।
जाट समाज हर गांव और हर घर तक अभियान शुरू करेगा जिसमें लोगों को कसम खिलाई जाएगी कि भाजपा को हराने के लिए वोट की चोट मारे । गौरतलब है कि भरतपुर धौलपुर जिलों के जाटों को केंद्र की ओबीसी में आरक्षण की मांग के लिए 40 दिनों तक आंदोलन चला था मगर मुख्यमंत्री और राज्य सरकार की कमेटी द्वारा आश्वासन के बाद आंदोलन को स्थगित किया गया था मगर आचार संहिता लग गई लेकिन आरक्षण का नोटिफिकेशन नहीं हुआ है इसलिए जाट समाज ने जो कसम खाई है कि आरक्षण नहीं मिला तो भाजपा को चुनाव हार आएंगे उस पर अभियान शुरू करने जा रहे हैं ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved