• img-fluid

    लोकसभा चुनाव में मुस्लिम समाज के उम्मीदवारों को मौका देगी भाजपा, 66 सीटों का बनाया प्लान

  • June 21, 2023

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कुछ महीने पहले राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पसमांदा मुस्लिमों (pasmanda muslims) को जोड़ने की सलाह भाजपा (BJP) को दी थी। मुस्लिम समाज (Muslim Brotherhood) में भी वर्गभेद का जिक्र करते हुए उन्होंने पसमांदा समाज के न्याय के लिए भाजपा को सक्रिय होने को कहा था। इसी के तहत यूपी (UP) के निकाय चुनाव में भाजपा ने वार्ड स्तर पर 300 से ज्यादा मुस्लिम उम्मीदवार उतारे थे। अब भाजपा इसी नीति पर आगे बढ़ते हुए लोकसभा चुनाव में भी मुस्लिम समाज के उम्मीदवारों को मौका दे सकती है। भाजपा की विपक्ष इस बात के लिए आलोचना करता रहा है कि वह मुस्लिमों को टिकट नहीं देती।

    अब भाजपा ने जो रणनीति बनाई है, उससे विपक्ष के नैरेटिव की काट होगी और वह मुस्लिम वर्ग के वोटों में भी सेंध लगाने की स्थिति में होगी। सूत्रों का कहना है कि भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चे ने देश भर में कुल 66 लोकसभा सीटें चुनी हैं, जो मुस्लिम बहुल हैं। इनमें से कई सीटों पर पार्टी अल्पसंख्यक कैंडिडेट ही उतार सकती है। इन सीटों में से एक केरल की वायनाड भी है, जहां से कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 2019 में जीत हासिल की थी। इस सीट पर भाजपा कितनी तैयार है। इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि हाल ही में पूर्व मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने वायनाड में एक कार्यक्रम किया था और मोदी सरकार के 9 सालों के कामकाज का बखान किया था।


    भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के सूत्रों ने बताया कि सभी 66 सीटों पर मु्स्लिमों के बीच काम करने के लिए टीमें बना दी गई हैं। इन इलाकों में पार्टी सूफी सम्मेलन, महिलाओं के सेमिनार कराएगी। इसके अलावा सरकारी योजनाओं के लाभ को लेकर भी आयोजन होंगे। अल्पसंख्यकों के बीच ऐसे लोगों को पार्टी टारगेट कर रही है, जो पेशेवर हैं और समाज में ओपिनियन लीडर की भूमिका अदा कर सकते हैं। इन लोगों में डॉक्टर, इंजीनियर, टीचर आदि हैं। भाजपा को लगता है कि भले ही ये लोग पार्टी जॉइन ना करें, लेकिन अपने समाज में सकारात्मक माहौल जरूर तैयार कर सकते हैं।

    इन लोगों को पार्टी ‘मोदी मित्र’ का दर्जा देने का प्लान बना रही है। मुस्लिमों को टिकट के सवाल पर भी भाजपा नेताओं का कहना है कि यदि वे जिताऊ होंगे और जनता में उनकी पकड़ होगी तो जरूर मैदान में उतारा जाएगा। पार्टी ने जिन 66 मुस्लिम बहुल सीटों को चुना है, उनमें से 13-13 यूपी और बंगाल में हैं। केरल और असम में 6-6 सीटें हैं। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में 5, बिहार में 4, मध्य प्रदेश में 3, तेलंगाना, हरियाणा, दिल्ली और गोवा में 2-2 सीटें हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र और लक्षद्वीप में भी एक-एक सीट हैं। हालांकि पंजाब में किसी सिख बहुल सीट के लिए भाजपा ने कोई प्लान नहीं बनाया है।

    Share:

    UP: पहले जमीन बेचकर बेटे को जेल से छुड़वाया, फिर खुद ही कुल्हाड़ी से काट डाला

    Wed Jun 21 , 2023
    इटावा (Etawah)। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के इटावा जिले (Etawah district) के ताखा कोतवाली क्षेत्र में शराब के नशे में बेटे (drunk son) को पोते-पोतियों पर हमला (attack on grandchildren) करते देख बुजुर्ग आपा खो बैठा। उसने कुल्हाड़ी से इकलौते बेटे की गर्दन पर वार (hitting neck with axe) कर उसकी हत्या (only son was […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved