img-fluid

वसुंधरा राजे सहित उनके गुट के 10 विधायकों को टिकट दिया राजस्थान में भाजपा ने

October 22, 2023

जयपुर । भाजपा (BJP) ने राजस्थान में (In Rajasthan) वसुंधरा राजे सहित (Including Vasundhara Raje) उनके गुट के 10 विधायकों को (To 10 MLAs of Her Group) टिकट दिया (Gave Tickets) । राजस्थान की सड़कों पर 41 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए भाजपा के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होने के बाद शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन अभी भी थमा नहीं है, इस बीच पार्टी ने शनिवार को 83 उम्मीदवारों के साथ दूसरी सूची जारी कर दी है।


इस बार भाजपा ने वसुंधरा राजे को टिकट दिया है, जो पांचवीं बार झालरापाटन से चुनाव लड़ेंगी। वहीं नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ की सीट बदल दी गई है। उन्हें चुरू की बजाय तारानगर से टिकट दिया गया है। वे पहले भी तारानगर से चुनाव लड़ चुके हैं, वहीं कुछ दिन पहले भाजपा में शामिल हुए उदयपुर के पूर्व राजपरिवार के सदस्य विश्‍वराज सिंह मेवाड़ को नाथद्वारा से टिकट दिया गया है। उनका मुकाबला विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी से होगा।

इस बीच भाजपा ने दूसरी सूची में आठ विधायकों के टिकट काट दिए हैं। इनमें सूरसागर से सूर्यकांत व्यास, सांगानेर से अशोक लाहोटी, चित्तौड़गढ़ से चंद्रभान सिंह आक्या, सूरजगढ़ से सुभाष पूनिया, नागौर से मोहन राम चौधरी, मकराना से रूपाराम, बड़ी सादड़ी से ललित कुमार ओस्तवाल और घाटोल से हरेंद्र निनामा शामिल हैं।

वसुंधरा राजे गुट से जिन 10 विधायकों को पार्टी का टिकट मिला है, उनमें मालवीय नगर से कालीचरण सराफ, छबड़ा से प्रताप सिंह सिंघवी, संगरिया से गुरदीप सिंह शाहपिनी, निंबाहेड़ा से श्रीचंद कृपलानी, नौहर से अभिषेक मटोरिया, डग से कालूलाल मेघवाल, खानपुर से नरेंद्र नागर, मनोहरथाना से गोविंद रानीपुरिया, नीमकाथाना से प्रेम सिंह और बगरू से कैलाश चंद वर्मा शामिल हैं।

जयपुर की विद्याधर नगर सीट से विधायक नरपत सिंह राजवी को अब चित्तौड़गढ़ से टिकट दिया गया है। पहली सूची में भाजपा ने उनका टिकट काट दिया और राजसमंद सांसद दीया कुमारी को विद्याधर नगर से टिकट दिया। राजवी के लिए मौजूदा विधायक चंद्रभान सिंह आक्या का टिकट काट दिया गया है, हालांकि इस फैसले का विरोध भी शुरू हो गया है। चंद्रभान ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा, ”आपका चंद्रभान एक बार फिर आपके भरोसे पर खरा उतरेगा। चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र मेरा परिवार है और परिवार का उज्ज्वल भविष्य मेरी एकमात्र चिंता है।”

Share:

शारदीय नवरात्रि की अष्टमी पर उज्जैन में महामाया और महालया देवी को लगाया गया शराब का भोग

Sun Oct 22 , 2023
उज्जैन । ऐतिहासिक और धार्मिक नगरी (Historical and Religious City) उज्जैन में (In ​​Ujjain) शारदीय नवरात्रि की अष्टमी पर (On Ashtami of Sharadiya Navratri) महामाया और महालया देवी को (To Mahamaya and Mahalaya Devi) शराब का भोग लगाया गया (Liquor was Offered) । परंपरा के मुताबिक, यह रस्म अदायगी कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने पूरी की। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved