MP Loksabha Chunav 2024 : बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 (lok sabha election 2024) के लिए प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। भाजपा ने मध्य प्रदेश की 29 में से 24 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान (Candidates announced for 24 out of 29 seats in MP) कर दिया है। इनमें 11 नए चेहरों को पार्टी ने मौका दिया है। केवल पांच सीटों को होल्ड रखा गया है।
भारतीय जनता पार्टी ने भोपाल से सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का टिकट काटकर पूर्व महापौर आलोक शर्मा को टिकट दिया है। वहीं, गुना-शिवपुरी सांसद केपी यादव का टिकट काटकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, सागर से राजबहादुर सिंह का टिकट काट कर लता वानखेड़े, रतलाम से जीएस डामोर की जगह अनिता नागर सिंह चौहान, विदिशा में रमाकांत भार्गव का टिकट काटकर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और ग्वालियर से विवेक शेजवलकर की जगह प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री रहे भारत सिंह कुशवाह को प्रत्याशी बनाया है।
टिकट दिए जाने की घोषणा होने के बाद मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर पीएम मोदी को धन्यवाद दिया. उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी युगपुरुष और युगदृष्टा हैं। उन्होंने भारत का अभूतपूर्व विकास कर जनकल्याण का इतिहास रचा. अब विकसित भारत का संकल्प भी उनके ही नेतृत्व में पूरी होगी।
शिवराज ने ट्वीट में आगे लिखा- इस संकल्प को पूरा करने में मुझे भी गिलहरी की तरह योगदान देने का अवसर मिला है। विदिशा संसदीय क्षेत्र से मेरा अत्यंत आत्मीय रिश्ता है। यहां की जनता ने पांच बार सांसद के रूप में चुनकर मुझे सेवा करने का सौभाग्य दिया। एक बार फिर से पार्टी ने अपने इसी परिवार की सेवा का अवसर दिया है।
आदरणीय प्रधानमंत्री जी देश की जनता के दिल में हैं. उनके नेतृत्व में भाजपा 400 से अधिक सीटें प्राप्त कर सरकार बनाएगी। हर दिल से आवाज आ रही है कि ‘अबकी बार, फिर मोदी सरकार’। मैं प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में जनता की सेवा करने में कोई कसर नहीं छोडूंगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved