भोपाल। मप्र भाजपा ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ पर सदन की कार्यवाही को लेकर दिए गए बयान पर कार्रवाई की मांग की है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम को आज सुबह पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने कमलनाथ पर पांच अलग-अलग धाराओं के तहत कार्रवाई की मांग की है। साथ ही संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि है कि अगले सत्र में कमलनाथ के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाया जाएगा। कमलनाथ ने एक दिन पहले एक साक्षात्कार में कहा था कि वे सदन में बतौर नेता प्रतिपक्ष कम समय देते हैं। वे सदन में भाजपा की बकवास सुनने क्यों जाएं। नेता प्रतिपक्ष के इस बयान को लेकर भाजपा ने कड़ी प्रतिकिया दी है। वीडी शर्मा ने स्पीकर को लिखे पत्र में कहा है कि नेता प्रतिपक्ष के बयान से संदन की गरिमा को ठेस पहुंची है। ऐसे में उनके खिलाफ संविधान के अनुच्छेद 194 और विधानसभा आचरण नियम 264 व 265 तथा अनुच्छेद 191 व 190 के कार्रवाई की मांग की है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved