सागर । कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President) मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Khadge) ने कहा हमारे विधायक चुराकर (By Stealing our MLAs) भाजपा (BJP) ने मध्य प्रदेश में (In Madhya Pradesh) अपनी सरकार बनाई (Formed Its Government) । मध्य प्रदेश के सागर में एक विशाल जनसभा में शिवराज सरकार पर हमला करते हुए खड़गे ने कहा यह (मध्य प्रदेश सरकार) अवैध सरकार है। उन्होंने (भाजपा) हमारे विधायकों को चुराया।
दूसरी तरफ, वे कहते हैं कि उन्होंने अपने सिद्धांतों पर सरकार बनाई है…वे हमेशा पूछते हैं कि कांग्रेस ने 70 वर्षों में क्या किया है। हमने संविधान बचाया इसलिए वे प्रधानमंत्री बने…लोगों को ईडी का डर दिखाकर आपने अपनी सरकार बनाई। ऐसा ही कुछ कर्नाटक और मणिपुर में भी हुआ। जहां वे निर्वाचित नहीं होते हैं वहां वे (भाजपा) ऐसा करते हैं।
उन्होंने कहा मैं वादा करता हूं कि जब कांग्रेस सत्ता में आएगी तो किसानों को कर्ज से मुक्ति मिलेगी। एलपीजी गैस सिलेंडर 500 रुपए में मिलेगा। महिलाओं को 1500 रुपए प्रति माह मिलेंगे। सरकारी कर्मियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू की जाएगी। 100 यूनिट तक बिजली बिल माफ होगा। हम राज्य में जाति जनगणना भी कराएंगे। अब हमारी कार्यसमिति में पिछड़े वर्ग के 6 लोग हैं। खड़गे ने कहा कुछ लोग संविधान को बदलने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं हो सकता। इसकी रक्षा के लिए 140 करोड़ लोग जीवित हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved