भोपाल। भाजपा स्थापना दिवस के अवसर पर राजधानी के प्रत्येक बूथ पर स्थापना दिवस मनाया गया। गुरु नानक मंडल के हेमू कालाणी परिसर में शोभा यात्रा प्रारंभ होकर हेमू कालाणी ग्राउंड में प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन को स्क्रीन के माध्यम से सुना, मंडल अध्यक्ष राकेश कुकरेजा के नेतृत्व में हुआ जिसमें सैंकड़ो की संख्या में घरों पर भाजपा का ध्वज लहराते हुए रंगोली के साथ भाजपा स्थापना दिवस पर बधाई शुभकामनाएं लिख आतिशबाजी कर मिष्ठान वितरण किया,इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राकेश कुकरेजा ने सभी कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों को बधाई देते हुए भाजपा समाज के सभी वर्गों को विश्वास में लेकर, राष्ट्र निर्माण के लिए काम कर रही है। हमें गर्व है कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आज एक मजबूत एवं स्वाभिमानी देश के रूप में स्थापित हुआ है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved