img-fluid

हॉर्स ट्रेडिंग में भाजपा हुई फेल, राज्यसभा की तीनों सीटें जीतेंगे- अशोक गहलोत

June 08, 2022


उदयपुर । राज्यसभा चुनाव पर (On Rajya Sabha Elections) राजस्थान के मुख्यमंत्री (Rajasthan CM) अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने कहा है कि हमारे तमाम विधायक एकजुट हैं (All Our MLAs are United) । हॉर्स ट्रेडिंग में भाजपा फेल हो गई हैं (BJP Fails in Horse Trading) । हम तीनों सीटें जीतेंगे (We will Win All Three Seats)। गहलोत ने उदयपुर में संवाददाताओं से कहा,‘‘हमारे पास शुरू से ही तीनों सीटों के लिए 126 विधायकों का समर्थन हैं।’’


राजस्थान से राज्यसभा की चार सीटों के लिए 10 जून को चुनाव होना है। कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव के लिए मुकुल वासनिक, रणदीप सुरजेवाला और प्रमोद तिवारी को उतारा है, जबकि भाजपा ने पूर्व मंत्री घनश्याम तिवाड़ी को उम्मीदवार बनाया है। भाजपा व राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी आरएलपी ने मीडिया कारोबारी और निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा को समर्थन दिया है। गहलोत ने कहा,‘‘हमारे पास शुरू से ही तीनों सीटों के लिए 126 विधायकों का समर्थन हैं।’’

भाजपा द्वारा निर्दलीय उम्मीदवार चंद्रा का समर्थन किए पर सवाल उठाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा,‘‘भाजपा समर्थित उम्मीदवार जो बनाए गए हैं उनको सोचना चाहिए था कि जब उनके पास संख्या बल नहीं है तब क्यों उन्होंने यह दावेदारी की। इसके मायने हैं कि ‘हॉर्स ट्रेडिंग’ (खरीद-फरोख्त) करने की मंशा शुरू से ही रही है और इसलिए उन्होंने तीसरा उम्मीदवार खड़ा किया जबकि उनके पास इसके लिए बहुमत नहीं है।’’ उन्होंने कहा,‘‘हम तीनों सीटें जीतेंगे हमारे विधायक एकजुट हैं। हमें इस बात का गर्व है कि पहले भी जब राजनीतिक संकट आया था तब विधायक एकजुट रहे थे जबकि उन्हें कितना लोभ लालच दिया गया था।’’

भाजपा द्वारा राज्य में विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त की आशंका जताते हुए प्रवर्तन निदेशालय व भारतीय निर्वाचन आयोग को पत्र लिखे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा,‘‘परसों चुनाव है और ये अब पत्र लिख रहे हैं… दरअसल उनका षड्यंत्र जो था वह कामयाब नहीं हुआ। हमारे तमाम लोग एकजुट रहे, वे हॉर्स ट्रेडिंग में फेल रहे हैं, इसलिए बौखलाए हुए हैं।’’

Share:

रात में बार-बार आती है पेशाब? तो न करें अनदेखा, इन गंभीर बीमारी का हो सकता है इशारा

Wed Jun 8 , 2022
नई दिल्‍ली। अक्सर लोगों को रात में सोते समय बार-बार पेशाब (Urine) आने की समस्या का सामना करना पड़ता है. अगर आपके साथ ही भी ऐसा ही कुछ होता है तो यह किसी गंभीर बीमारी की तरफ इशारा करता है. रात के समय बार-बार पेशाब आना हाई ब्लड प्रेशर का भी संकेत हो सकता है. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved