• img-fluid

    भाजपा विदेश विभाग की “MP Beyond Boundaries, NRI वर्चुअल मीट” का आयोजन वीडी शर्मा के साथ… 35 से अधिक देशों के NRIs हुए शामिल

  • January 14, 2024

    भोपाल। मध्य प्रदेश भाजपा विदेश विभाग द्वारा आयोजित “MP Beyond Boundaries, NRIs Virtual Interactive Meet” में विष्णु दत्त शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष, और डॉ. विजय चौथाईवाले, राष्ट्रीय प्रभारी विदेश विभाग, की गरिमामई उपस्तिथि में सफलता से संपन्न हुई। विदेश विभाग प्रदेश संयोजक रोहित गंगवाल ने स्वागत भाषण के साथ NRIs वर्चुअल मीट की शुरुआत की। साथ ही विदेश विभाग द्वारा प्रदेश विधानसभा चुनाव में किए गए कार्यों से सभी को अवगत काराया।

    “वर्चुअल मीट” में विदेश विभाग के सह-संयोजक डॉ. सुधांशु गुप्ता और विश्व के करीब 35 से अधिक देशों के मध्य प्रदेश के NRIs जैसे अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, जापान, रूस, यूके, कनाडा, नाइजीरिया, तंज़ानिया, डेनमार्क, न्यूज़ीलैंड, पोलैंड, नीदरलेंड, और यूएई सहित विदेश विभाग की अन्तरराष्ट्रिय कोर टीम के सदस्य जीतेन्द्र वैद्य जी (दुबई), आदित्य प्रताप सिंह जी (यूके), अचलेश अमर जी (यूएसए), रोहन अग्रवाल जी (जापान), कुबेर सिंह जी (ऑस्ट्रेलिया), डॉ. संजय नागरकर जी (हांगकांग), संजीव टंडन जी (नाइजीरिया), विवेक रुसिआ (जर्मनी) मध्य प्रदेश कोर टीम के सदस्य डॉ. राहुल जैन जी, गौरव गोहद जी, संभाग टीम के सदस्य अलोक आहूजा जी, पंकज सिंह जी, अमरीश कुमार चौरसिया, हर्षा पचौरी, राघवेंद्र सिंह कुशवाहा व अन्य सदस्य शामिल हुए।


    विदेश विभाग राष्ट्रीय प्रभारी डॉ. विजय चौथाईवाले ने अपने संबोधन में विदेश विभाग की पूरी टीम को धन्यवाद प्रेक्षित करते हुए कहा कि अब हमारे सामने एक ही लक्ष्य है कि आगामी लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को भारी मतों से विजय दिलाना है। प्रदेश अध्यक्ष जी ने अपने संबोधन में विदेश विभाग की पूरी टीम का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने कहा कि देश विदेश में रह रहे सभी NRIs का भाजपा की प्रचंड जीत में बहुत बड़ा योगदान रहा है। इसके साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपने अनुभवी सुझाव और मार्गदर्शन सभी के सामने रखे।

    उन्होंने 22 जनवरी को अयोध्या में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों से आराध्य प्रभु श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के शुभ अवसर पर सभी से अपने घरों में श्रीराम ज्योति जलाकर प्रभु श्री राम का स्मरण करने का आव्हान किया। साथ ही उन्होंने सभी NRIs को अपनी लोकसभा खजुराहो में आने का निमंत्रण भी दिया। प्रदेश संयोजक रोहित गंगवाल ने बताया कि इस NRIs वर्चुअल मीट के माध्यम से प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री विष्णु दत्त शर्मा जी का अनुभवी मार्गदर्शन हमें प्राप्त हुआ है।

    मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में विदेश विभाग की टीम ने पूरी सक्रियता के साथ कार्य किया है। जिसकी प्रशंसा माननीय प्रदेश अध्यक्ष जी द्वारा भी की गई है और साथ ही लोकसभा चुनाव में भी नई रणनीति और पूरी सक्रियता के साथ कार्य करने हेतु सभी को प्रोत्साहित भी किया है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में विदेश विभाग की टीम ने पूरी सक्रियता के साथ कार्य किया है। अपनी इस सक्रियता को निरंतर बनाए रखते हुए विदेश विभाग की टीम 2024 लोकसभा चुनाव में भी पूरी तन्मयता के साथ कार्य करते हुए “तीसरी बार मोदी सरकार” बनाने के लिए तैयार है।”

    Share:

    IND vs AFG: इंदौर में रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने

    Sun Jan 14 , 2024
    इंदौर: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने रविवार को अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले के लिए मैदान पर उतरते ही एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है. इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम (Holkar Cricket Stadium, Indore) में टॉस के लिए आते ही रोहित टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 150 मैच […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved