• img-fluid

    लखीमपुर में विधायक योगेश वर्मा को पीटने वाले वकील और उनकी पत्नी को BJP ने निकाला

  • October 15, 2024

    लखनऊ। योगेश वर्मा (MLA Yogesh Verma) थप्पड़ मामले में भाजपा (BJP) ने बड़ी कार्रवाई की है। थप्पड़ मारने वाले वकील को पार्टी से निकाल दिया गया है। उनके साथ 4 लोगों को पार्टी से निष्कासित किया गया है। भाजपा के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। उनके मुताबिक, विधायक योगेश वर्मा (MLA Yogesh Verma) से अभद्र व्यवहार करने के मामले में बैंक की पूर्व अध्यक्ष पुष्पा सिंह, उनके पति अवधेश सिंह समेत 4 लोगों को पार्टी से निकाला गया है।

    भाजपा के प्रदेश महामंत्री और मुख्यालय प्रभारी गोविंद नारायण शुक्ल ने सोमवार को पुष्‍पा सिंह, अवधेश सिंह, अनिल यादव और ज्योति शुक्ला को पत्र जारी कर कहा कि 10 अक्टूबर को जारी किए पत्र के जवाब में सभी का स्पष्टीकरण मिला। विधान पार्षद शुक्‍ला ने पत्र में लिखा कि 9 अक्टूबर के चुनाव नामांकन प्रक्रिया में योगेश वर्मा के साथ अभद्र व्यवहार किया गया। शुक्ल ने कहा कि विधायक के साथ किया गया कृत्य घोर अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। विचार-विमर्श के बाद प्रदेशाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी के निर्देश पर सहकारी बैंक की पूर्व अध्यक्ष पुष्पा सिंह, उनके पति वरिष्‍ठ अधिवक्‍ता अवधेश सिंह, अनिल यादव और ज्योति शुक्ला को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित किया जाता है।



    लखीमपुर खीरी जिले में नगरीय सहकारी बैंक के प्रतिनिधियों के चुनाव में कथित धांधली को लेकर विधायक वर्मा और दूसरे पक्ष के बीच 9 अक्टूबर को मारपीट हुई थी। विधायक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर सार्वजनिक हो गया था। इस बीच घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें अवधेश सिंह पुलिस की मौजूदगी में कथित तौर पर वर्मा को पीटते दिखाई दिए। हालांकि पुलिसकर्मियों ने फौरन दोनों को एक-दूसरे से अलग कर दिया लेकिन उसके बाद सिंह के समर्थकों ने भी विधायक की पिटाई कर दी।

    समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा विधायक को थप्पड़ मारे जाने की घटना का जिक्र करते हुए सोमवार को आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ दल के लोग अपनी मर्जी से काम कर रहे हैं। उन्होंने सवाल किया कि क्या प्रशासन को मामले का स्वत संज्ञान लेकर कार्रवाई नहीं करनी चाहिए थी? अखिलेश ने आरोप लगाया, “आजकल आप देख रहे होंगे कि भाजपा के लोग अपनी मर्जी से काम कर रहे हैं। लखीमपुर (खीरी) में किसने नहीं देखा कि एक विधायक को थप्पड़ मारा गया। मामले में क्या कार्रवाई हुई। क्या प्रशासन को (इस संबंध में) स्वत: संज्ञान लेकर कार्रवाई नहीं करनी चाहिए थी?”

    Share:

    खाने में थूक मिलाने की घटनाओं पर योगी आदित्यनाथ सरकार सख्त, अध्यादेश लाने की तैयारी

    Tue Oct 15 , 2024
    नई दिल्‍ली। यूपी (UP Govt) में खाने में थूक मिलाने की लगातार सामने आ रही घटनाओं के बाद योगी सरकार (Yogi Government) ऐसे मामलों को लेकर सख्त हो गई है। ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए सरकार अध्यादेश लाने की तैयारी में है। सीएम योगी आदित्यनाथ खुद ऐसे मामलों पर लगाम लगाने के लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved