img-fluid

मिशन तेलंगाना में जुटी भाजपा, प्रधानमंत्री मोदी समेत बड़े नेताओं के तूफानी दौरे शुरू

November 24, 2023

नई दिल्‍ली (New Delhi) । राजस्थान (Rajasthan) की रणभेरी थमने के बाद अब भाजपा (BJP) के नेताओं का मिशन तेलंगाना (Mission Telangana) तेज हो गया है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) तीन दिनों तक तेलंगाना और उसके पड़ोसी राज्यों कर्नाटक व आंध्रप्रदेश के दौरे पर रहेंगे। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह समेत प्रमुख केंद्रीय नेता भी राज्य में जमकर प्रचार करेंगे। इनमें सभाएं, सम्मेलन व रोड शो शामिल हैं। 27 नवंबर को हैदराबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो होगा।

भाजपा के लिए तेलंगाना के विधानसभा चुनाव उसकी दक्षिण भारत की भावी चुनावी रणनीति के मद्देनजर काफी अहम है। कर्नाटक में सत्ता गंवाने के बाद भाजपा को तेलंगाना से काफी उम्मीदें हैं। यहां पर वह विधानसभा में ताकत बढ़ाने के साथ लोकसभा में भी अपनी सीटों को बढ़ाने की तैयारी में है। विधानसभा चुनाव में भाजपा की कोशिश बीआरएस व कांग्रेस के साथ संघर्ष को त्रिकोणीय बनाने की है।


लगभग साल भर पहले भाजपा ने तेलंगाना के लिए अपनी बड़ी रणनीति पर काम शुरू किया था। बाद में कर्नाटक विधानसभा चुनाव में हार व कांग्रेस की जीत के बाद उसने इसमें बदलाव किया है। अब भाजपा के सामने अपनी ताकत बढ़ाने के साथ कांग्रेस को रोकना भी अहम है। ऐसे में उसके निशाने पर सत्तारूढ़ बीआरएस तो है ही, लेकिन उससे ज्यादा कांग्रेस है। लोकसभा चुनावों के लिए भी भाजपा अपनी जमीन मजबूत कर रही है। बीते लोकसभा चुनाव में तेलंगाना में भाजपा के चार सांसद जीते थे।

प्रचार के साथ तिरुपति में दर्शन करेंगे प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शनिवार से सोमवार तक कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह तिरुपति में भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन भी करेंगे और तेलंगाना में चुनाव प्रचार भी करेंगे। प्रधानमंत्री शनिवार 25 नवंबर को कर्नाटक जाएंगे। वहां पर सुबह 9:30 बजे एचएएल कांपलेक्स में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड का मुआयना करेंगे। इसके बाद तेलंगाना में चुनाव प्रचार के लिए निकल जाएंगे। तेलंगाना के कमाररेड्डी में दोपहर सवा दो बजे और रंगारेड्डी में सवा चार बजे जन सभाओं को संबोधित करेंगे।

हैदराबाद में होगा मोदी का रोड शो
रविवार सुबह 11:30 बजे हैदराबाद के कान्हा शांति वनम् में सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। दोपहर 2:15 बजे दुबक्का में और 3:45 बजे निर्मल में जन सभा करेंगे। इसके बाद तिरुमला के लिए रवाना हो जाएंगे। मोदी रविवार रात को तिरुमला में रुकेंगे। सोमवार सुबह आठ बजे वे तिरुमला मंदिर में भगवान वेंकेटश्वर के दर्शन करेंगे। इसके बाद 12:45 बजे महबूबाबाद और 2:45 बजे करीमनगर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। शाम पांच बजे हैदराबाद में प्रधानमंत्री मोदी का बड़ा रोड शो होगा।

Share:

प्रमुख चिकित्सा शोधकर्ता, प्रो. एचएस असोपा का निधन, उनकी योगदान से समृद्धि और सम्मान से भरा चिकित्सा समुदा

Fri Nov 24 , 2023
आगरा के जाने–माने सर्जन प्रो. एचएस असोपा का निधन, डाक्टर बीसी राय नेशनल अवार्ड से हुए थे सम्मानित प्रो. एचएस असोपा (Pro. HS Asopa) का बुधवार सुबह निधन हो गया। डॉ विजय किशोर बंसल (समाजसेवी)ने डॉ अशोपा की मृत्यु पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि यह चिकित्सा क्षेत्र में एक बहुत बड़ी क्षति है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved