नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की रात 10.45 बजे से 3.50 तक चली मैराथन बैठक में 8 राज्यों की 350 सीटों पर मंथन किया गया। इनमें मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों के 120 से अधिक नाम फाइनल कर लिए गए हैं। पार्टी आज या कल उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करेगी।
बैठक में मौजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक-एक नाम पर मंथन किया और उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगाई। सबसे पहले 8 राज्यों की 350 सीटों पर चर्चा हुई। उधर, मध्यप्रदेश की भी लगभग 23 सीटें फाइनल कर ली गई हैंं, जिसका ऐलान आज या कल हो सकता है। वहीं छत्तीसगढ़ में 4, उत्तरप्रदेश में 30 और राजस्थान में 8 सीटों के नाम फाइनल किए गए हैं। बैठक में मध्यप्रदेश की ओर से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद थे। बैठक में प्रदेश के सभी दिग्गज नेताओं को चुनाव मैदान में उतारने पर भी सहमति बन गई है।
100 सांसदों के टिकट कटेंगे
आधी रात तक चली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में मौजूदा 100 सांसदों के टिकट काटे जाने पर लगभग सहमति बन गई है। इन सीटों पर युवा और तेज-तर्रार नेताओं को मौका दिया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved