img-fluid

‘BJP नंबर वन देश नहीं बनाना चाहती बल्कि…’, नेशनल हेराल्ड केस पर बोले जीतू पटवारी

  • April 16, 2025

    भोपाल: ईडी (ED) ने नेशनल हेराल्ड केस (National Herald Case) में 988 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) के आरोप में कांग्रेस नेताओं (Congress Leaders) सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के खिलाफ चार्जशीट फाइल की है. इस मामले पर कांग्रेस नेता लगातार राजनीतिक प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं. इसी क्रम में मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Pawtwari) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर निशाना साधा है और भारत के वासियों से कुछ अपील की है.

    जीतू पटवारी ने देशवासियों से कहा, “सोनिया गांधी पर, विपक्ष के नेताओं पर, लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं पर कठोर आघात है. एक दिन नंबर आपका भी आएगा. जिन्होंने वोट दिया उनका भी आएगा.” जीतू पटवारी ने दावा किया कि बीजेपी सिर्फ नफरत फैला कर देश को गुमराह कर रही है. बीजेपी भारत को नंबर वन देश नहीं बनाना चाहती, बल्कि सिर्फ घृणा के दम पर अपने पाप छुपाना चाहती है. कांग्रेस ने फैसला लिया है कि इस हरकत के खिलाफ पूरे देश में आंदोलन करेंगे.

    जीतू पटवारी ने सोनिया गांधी की तारीफ में कहा, “सोनिया गांधी का व्यक्तित्व त्याग का है. दुनिया भर में ऐसी कोई मिसाल नहीं है. उनपर इतने आरोप लगे, लेकिन उन्होंने देश के मान-सम्मान से समझौता नहीं किया. देश के लिए मर मिटने की हमेशा कसम खाई.”

    जीतू पटवारी ने आगे कहा, “टेररिज्म का दौर था, उस समय सोनिया गांधी की जान पर बन आई थी, लेकिन उन्होंने देश छोड़ा नहीं. अपने आपको न्योछावर कर के देश की सेवा का संकल्प जिस परिवार ने लिया, उस परिवार की बहू बनकर उन्होंने देश की सेवा की.”


    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए जीतू पटवारी ने कहा, “अब नरेंद्र मोदी देश की चरमरा गई अर्थव्यवस्था, भटकते और बेरोजगार युवा देश और भ्रष्ट राष्ट्र बनाने का जो पाप इन्होंने किया, वो छुपाना चाहते हैं. इसलिए सोनिया गांधी के खिलाफ ऐसे काम किए जा रहे हैं. ‘न खाऊंगा न खाने दूंगा’ का नारा देने वालों ने देश लूट लिया.”

    जीतू पटवारी ने सवाल किया कि ईडी तब कहां थी जब ‘चंदा दो धंधा लो’ वाले इलेक्टोरल बॉन्ड की बात सामने आई थी. इन बॉन्ड्स ने बीजेपी का खजाना भर दिया था. उसमें कोई कुछ नहीं बोला. कांग्रेस ने तो ऐसा कोई काम नहीं किया. जीतू पटवारी ने नरेंद्र मोदी से आग्रह किया है कि इपने जितने भी सीएम, मंत्री, सांसद और विधायक हैं, एक-एक बार उनकी सबकी संपत्ति की जांच करा दीजिए. समझ आ जाएगा कि भ्रष्टाचार की जितनी भी संपत्ति है, सब बीजेपी नेताओं के खाते में होगी.

    वहीं, अपनी प्रेस कांफ्रेंस में जीतू पटवारी ने कहा, “ये अघोषित इमरजेंसी का संकेत देते हैं. बीजेपी का उद्देश्य है कि विपक्ष को बदनाम करे. 36 विपक्ष के नेताओं पर ईडी का उपयोग किया गया. 36 में से 70% नेताओं ने बीजेपी जॉइन कर ली. बीजेपी का ये एजेंडा देश के लिए खतरा है.” जीतू पटवारी ने दावा किया कि सोनिया गांधी ने एक रुपये का दुरुपयोग नहीं किया. हमेशा जान हथेली पर रखी. पीएम का पद त्याग दिया. उस‌ उम्र में जब उनकी तबीयत ठीक नहीं है, उनके साथ ये कृत्य सही नहीं है.

    जीतू पटवारी ने यह भी कहा कि अब तक ईडी ने 5297 केस लगाए. इनमें से 40 केस में सजा हुई. बाकी में नोटिस दो और चंदा लो, यही घपला चल रहा है. नेशनल हेराल्ड में किसी के लाभ नहीं हुआ. केस कोर्ट में चल रहा है, लेकिन जिन लोगों ने पैसा लेकर विधायक खरीदे, सरकारें गिराई गईं, उसकी जांच नहीं हुई. हर जिले में 10 करोड़ का कार्यालय बना है, उसकी जांच क्यों नहीं?

    Share:

    जस्टिस बीआर गवई होंगे अगले मुख्य न्यायाधीश, CJI खन्ना ने कानून मंत्रालय को भेजी सिफारिश

    Wed Apr 16 , 2025
    नई दिल्ली: भारत के चीफ जस्टिस संजीव खन्ना ने बुधवार (16 अप्रैल 2025) को केंद्रीय कानून मंत्रालय को जस्टिस बीआर गवई को अगला सीजेआई नियुक्त करने की सिफारिश की. वह 14 मई 2025 को देश के 52वें चीफ जस्टिस के के रूप में शपथ लेंगे. मौजूदा सीजेआई संजीव खन्ना 13 मई को रिटायर होंगे. बीआर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved