img-fluid

14 में से 5 राज्यों के उपचुनाव में बीजेपी का नहीं खुला खाता, UP में अखिलेश से लिया लोकसभा का बदला

November 23, 2024

डेस्क: महाराष्ट्र (Maharashtra) और झारखंड (Jharkhand) के विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) के साथ-साथ 14 राज्यों की 48 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आ गए. सबसे ज्यादा चर्चा यूपी (UP) की 9 सीटों (Seat) पर हुए चुनाव की रही. इनमें से 7 सीटें जीतकर लोकसभा (Lok Sabha) चुनाव का बदला ले लिया. हालांकि, बीजेपी (BJP) के लिए 14 में से 5 राज्यों से बुरी खबर आई. बीजेपी कर्नाटक, केरल, मेघालय, पंजाब (Punjab) और पश्चिम बंगाल (West Bengal) में हुए उपचुनाव (By-Election) में खाता भी नहीं खोल पाई.

यूपी में 9 सीटों पर उपचुनाव के नतीजे सामने आए हैं. इसमें कुंदरकी की सीट के नतीजे सबसे दिलचस्प हैं. इस सीट पर बीजेपी की ओर से रामवीर सिंह मैदान में हैं. वहीं सपा की ओप से मोहम्मद रिजवान है. दिलचस्प बात ये है कि कुंदरकी उपचुनाव में 11 मुस्लिम उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे थे. फिर भी रामवीर सिंह आगे चल रहे हैं. 22 राउंड की गिनती तक रामवीर सिंह 1 लाख 13 हजार वोटों से आगे चल रहे है. ये विधानसभा सीट मुस्लिम बाहुल्य है. कुंदरकी विधानसभा में कुल वोट 395375 है. वहीं हिंदू वोट 156000, मुस्लिम वोट 239375, सामान्य मुस्लिम 115000, मुस्लिम पिछड़ा वर्ग 124375 है.

वहीं चर्चित करहल विधानसभा सीट पर सपा के तेजप्रताप सिंह ने जीत हासिल की है. उन्होंने बीजेपी के अनुजेश प्रताप सिंह को करीब 14 हजार वोटों से हरा दिया है. इसके अलावा बीजेपी ने यूपी उपचुनाव की 9 सीटों में से 6 सीटें जीत ली है. वहीं सपा ने दो सीटें जीती हैं. 1 सीट पर रालोद ने जीत हासिल की है.


पंजाब में 4 सीटों पर उपचुनाव हुए थे. इसमें 3 सीटों पर आम आदमी पार्टी ने बाजी मार ली है. ये सीटें हैं- डेरा बाबा नानक, छब्बेवाल, गिद्दड़बाहा. वहीं कांग्रेस ने बरनाला की सीटें जीत ली है. बरनाला की सीट कांग्रेस ने 2 हजार वोटों के अंतर से जीत ली है. बाकी के तीन सीटों पर आम आदमी पार्टी ने ठीक-ठाक मार्जिन से जीत हासिल की है.

मध्य प्रदेश की बुधनी विधानसभा सीट पर उपचुनाव तब हुए जब पूर्व सीएम और मौजूदा केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोकसभा चुनाव जीतने के बाद इस सीट से इस्तीफा दे दिया था. उपचुनाव में बीजेपी की ओर से रमाकांत भार्गव चुनाव लड़े, वहीं कांग्रेस की ओर से राजकुमार पटेल मैदान में हैं. नतीजों के बाद रमाकांत भार्गव इस सीट से चुनाव जीत चुके हैं. इस सीट के लिए शिवराज, उनके बेटे कार्तिकेय और तमाम बीजेपी के बड़े नेताओं ने प्रचार किया था.

दक्षिण भारत की पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए हैं. ये सीटें कर्नाटक और केरल की हैं. इन सीटों पर में 4 सीटें कांग्रेस की खाते में गई है. एक सीट वाम दल ने जीती. दक्षिण भारत के उपचुनाव में कांग्रेस की जीत ने एक बात साफ कर दी है कि कांग्रेस का दबदबा अब भी दक्षिण के राज्यों में है.

बीजेपी ने 48 विधानसभा उपचुनाव की सीटों में 20 सीटें या तो जीत ली है या आगे चल रही हैं. वहीं कांग्रेस ने कुल विधानसभा उपचुनाव की सीटों में से 7 सीटें या तो जीत ली हैं या आगे चल रही है. लेकिन बीजेपी कर्नाटक, केरल, पंजाब और पश्चिम बंगाल में एक भी सीट जीतने के लिए कामयाब नहीं हो सकी है.

Share:

हमारा गठबंधन महाराष्ट्र की प्रगति के लिए काम करता रहेगा - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Sat Nov 23 , 2024
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि हमारा गठबंधन (Our Alliance) महाराष्ट्र की प्रगति के लिए (For the progress of Maharashtra) काम करता रहेगा (Will continue to Work) । महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस ने प्रचंड जीत दर्ज की है। महायुति ने बहुमत का आंकड़ा पार कर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved