• img-fluid

    सांवेर के ही 5 बूथों पर हारी भाजपा, मुस्लिम क्षेत्रों से भी नहीं मिल पाए वोट

  • November 12, 2020


    कुछ बूथों पर तो 100 से कम वोट सिलावट को मिले और गुड्डू को तीन गुना

    इन्दौर। इस बार भी भाजपा को मुस्लिम समाज के कम वोट मिले। सांवेर के पांच बूथों पर ही सिलावट को हार का सामना करना पड़ा, जबकि कई ऐसे बूथ भी रहे जहां सिलावट 100 वोट भी नहीं ला पाए और गुड्डू को वहां से तीन गुना वोट मिले।
    सांवेर के 320 बूथों में से 80 प्रतिशत बूथों पर भाजपा प्रत्याशी तुलसी सिलावट अच्छे मतों से जीते हैं, लेकिन 20 प्रतिशत बूथ ऐसे रहे हैं, जहां से सिलावट को हार का सामना करना पड़ा है। मुस्लिम बहुल इन मतदान केन्द्रों से सिलावट को 2018 में अच्छे वोट मिले थे, लेकिन इस बार वोट नहीं मिले। सांवेर के 1, 3, 4 और 5 नंबर वार्ड से सिलावट को प्रेमचंद गुड्डू से कम वोट मिले। वहीं बूथ क्रमांक 50 से सिलावट को 64 तो गुड्डू को 459 वोट मिले। इसी तरह बूथ नंबर 8, 64, 84, 97, 99, 99 (क), 142, 240, 240 (क), 251, 252 ऐसे रहे हैं, जहां से गुड्डू को सिलावट से चार गुना अधिक वोट मिले हैं, फिर भी वे हार गए। बूथ क्रमांक 232 (क) पर तो दोनों को 239-239 वोट मिले।

    जीत का जश्न मना
    सांवेर उपचुनाव में मुस्लिम बस्ती बेगमखेड़ी में सिलावट ने अच्छी खासी बढ़त हासिल की। इस जीत पर खजराना में याकूब खान के नेतृत्व में आतिशबाजी करते हुए मंजूर बेग, अब्दुल पटेल, जफर खान, अमजद पठान, फिरोज कुरैशी ने लड्डू बांटे।
    बलाई समाज ने भी मनाया जश्न
    तुलसी सिलावट की विजय में बलाई समाज ने भी अहम भूमिका निभाई। समाज के अध्यक्ष मनोज परमार ने इस ऐतिहासिक जीत पर जमकर जश्न मनाया।

    Share:

    सर्दियों में साइनस की समस्‍या से हैं परेंशान तो कर सकतें हैं ये उपाय

    Thu Nov 12 , 2020
    साइनस को आमतौर पर एक एलर्जी माना जाता है, क्योंकि जिन लोगों को ये होता है उन्हें धूल, मिट्ठी, धुंआ आदि की वजह से सांस लेने में परेशानी होती है। हालांकि, साइनस सिर्फ एलर्जी नहीं है बल्कि नाक की मुख्य बीमारी है, जो मुख्य रूप से नाक की हड्डी के बढ़ने या तिरछी होने की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved