• img-fluid

    BJP ने ढेर सारे कार्यक्रम कर दिए मोदी के जन्मदिन पर, दिव्यांगों को उपकरण भी बांटे

  • September 21, 2021

    उज्जैन। भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्म दिन उज्जैन में बड़े पैमाने पर मनाया गया और कल भी कार्यक्रम हुआ जिसमें दिव्यांगों को उपकरण वितरित किए गए। सह मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा के अनुसार भारतीय जनता पार्टी नगर द्वारा दिव्यांगों को कृत्रिम अंग एवं उपकरण वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें दिव्यांगजनों को ट्रायसिकल, व्हीलचेयर, बैसाखियाँ, छड़ी, श्रवण संबंधी उपकरण वितरित किए गए। कार्यक्रम की रूपरेखा व स्वागत भाषण कार्यक्रम प्रभारी विशाल राजोरिया ने दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के प्रदेश प्रभारी डॉ चिंतामणि मालवीय ने कहा कि दिव्यांगजन को हर तरह की मदद करने के लिए भाजपा सरकार संकल्पित है। केंद्र एवम प्रदेश सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से दिव्यांगजनों को लाभान्वित कर रही है। दिव्यांगजन हमारे समाज का एक हिस्सा हैं जो विभिन्न क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर लोहा मनवा रहे हैं। दिव्यांगजनों के प्रति केंद्र एवं प्रदेश सरकार की सकारात्मक सोच एवं दृढ़ इच्छाशक्ति पैरालंपिक में देखने को मिली। खिलाडिय़ों के अथक परिश्रम से पैरालंपिक में 4 गोल्ड सहित 19 मैडल पहली बार देश के दिव्यांग खिलाडिय़ों ने जीते हैं। सांसद अनिल फिरोजिया ने कहा कि मोदी सरकार दिव्यांगों को उपकरण देकर स्वावलंबी बना रही है, ताकि वह अपना कार्य करते हुए रोजगार करें और जीवन को सुगम बना सके। इस अवसर पर विधायक पारस जैन, विभाष उपाध्याय, वीरेंद्र कावडिय़ा, मीना जोनवाल, सचिन सक्सेना, रूप पमनानी, मुर्तजा बड़वाहवाल, संजय अग्रवाल, मुकेश यादव, अनिल शिंदे सहित मंडल अध्यक्ष सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

    Share:

    सरकार ने SC को बताया, कहा- मई से शुरू हो जाएगा महिलाओं का NDA में दाखिला

    Tue Sep 21 , 2021
    नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) को बताया है की भारतीय सेना (Indian Army), नेवी (Indian Navy) और एयर फोर्स (Indian Air Force) में महिलाओं को प्रतिष्ठित एन.डी.ए (NDA) के जरिया दाखिला शुरू किया जाएगा जिसके लिए सरकार मई 2022 तक जरूरी इंतजाम पूरा कर लेगी. मई 2022 के डेडलाइन को पूरा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved