• img-fluid

    AAP को तो पछाड़ देंगी BJP; कांग्रेस नेता की दिल्ली चुनाव पर क्या भविष्यवाणी?

  • December 22, 2024

    नई दिल्‍ली । दिल्ली (Delhi)के उपराज्यपाल वीके सक्सेना(Lieutenant Governor VK Saxena) की ओर से कथित तौर पर शराब घोटाले से जुड़े मामले(Cases related to liquor scam) में अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) पर मुकदमा चलाने के लिए ईडी को मंजूरी दिए जाने की रिपोर्टों पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि मुझे हैरानी हो रही है कि उपराज्यपाल को मंजूरी देने में इतने दिन क्यों लग गए। अब तक तो इस मामले का रिजल्ट आ जाना चाहिए था और उनको (दिल्ली के मंत्रियों को) जेल में होना चाहिए था। AAP दिल्ली में सरकार नहीं बना पाएगी वरन वह तीसरे और भाजपा दूसरे स्थान पर होगी।


    ईडी को मंजूरी दिए जाने की रिपोर्टों पर नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा- यह तो होना ही था। शराब घोटाला कोई नई बात नहीं है। इस मामले में तो दो तीन साल से तहकीकात चल ही रही है। इनके (अरविंद केजरीवाल) मंत्री जेल जा चुके हैं। यह खुद जेल जा चुके हैं। हमारे पास जो तथ्य हैं, यदि ये सही हैं तो इस आबकारी नीति में दिल्ली सरकार को बड़ा घाटा हुआ।

    संदीप दीक्षित ने कहा- इसमें सभी प्राइवेट ठेकेदारों को फायदा हुआ। अरे भाई प्राइवेट ठेकेदारों को ही देना था तो दिल्ली के किसी कारोबारी को दे देते। सभी दक्षिण भारत के ठेकेदारों को ठेके दिए गए। वह नेता जो कहता हो कि दिल्ली में रोजगार बढ़ना चाहिए और ठेके दूसरे राज्यों के ठेकेदारों को देता हो। वह भी भारी घाटे पर तो जाहिर है इसमें बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ। हमने खुद गोवा और पंजाब के चुनावों में देखा है कि कितना पैसा AAP बांट रही थी।

    संदीप दीक्षित ने कहा- इसमें तो कोई शक ही नहीं कि भ्रष्टाचार हुआ है। लोगों को भी पता है। सवाल यह है कि क्या जांच एजेंसी ने अब तक इतने सबूत जुटा लिए हैं जिससे कि इनके खिलाफ मुकदमा चलाया जा सके। चूंकि अब इन्होंने इसकी शुरुआत की है। मुझे तो हैरानी इस बात को लेकर हो रही है कि केस चलाने के लिए मंजूरी देने में इतने दिन क्यों लग गए। अब तक तो मामले में फैसला आ जाना चाहिए था और दोषियों के जेल में होना चाहिए था।

    यह पूछे जाने पर कि इस कदम से कहीं केजरीवाल के पक्ष में सिम्पैथी तो नहीं जाएगी। संदीप दीक्षित ने कहा- कानूनी कार्रवाई तो कानूनी कार्रवाई होती है। वह चुनाव नहीं देखती। कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। इनको कोई फायदा नहीं होने वाला। किसी भी सूरत में दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार नहीं बनने वाली है। मुझे पूरा विश्वास है कि जिस तरह से कांग्रेस बढ़ी है, उससे लगता है कि आम आदमी पार्टी दूसरे नंबर पर नहीं तीसरे पोजिशन पर रहेगी। भाजपा दूसरे नंबर पर रहेगी।

    दिल्ली के दलित छात्रों की विदेश में मुफ्त पढ़ाई के लिए आंबेडकर छात्रवृत्ति के ऐलान पर संदीप दीक्षित ने कहा- मुझे समझ नहीं आता कि केजरीवाल के सारे वादे फ्री-फ्री वाले क्यों हैं। क्या इसके अलावा उसे कुछ सूझता नहीं है। देश का पैसा विदेश क्यों जाए। दिल्ली में ही ऐसे विश्वविद्यालय क्यों नहीं बनाते कि हमारे बच्चे देश में अच्छी शिक्षा ले सकें। दिल्ली में जब शीला दीक्षित की सरकार थी तब देश में तीन चार बेहतरीन यूनिवर्सिटियां बनाई थीं। अंबेडकर यूनिवर्सिटी का नाम हो गया था, जिसे उन्होंने एकदम खत्म कर दिया।

    Share:

    संसद में धक्का-मुक्की मामले में 23 दिसंबर को भाजपा के घायल सांसदों के बयान ले सकती है क्राइम ब्रांच

    Sun Dec 22 , 2024
    नई दिल्‍ली । संसद परिसर (Parliament Complex) में कथित तौर पर हुई हाथापाई की जांच दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की अपराध शाखा कर रही है। क्राइम ब्रांच 23 दिसंबर को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती 2 सांसदों (MP) के बयान कर सकती है। सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। संसद परिसर में गुरुवार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved