जयपुर । राजस्थान में (In Rajasthan) बीजेपी (BJP) ने रविवार को 15 उम्मीदवार (15 Candidates) घोषित किए (Declared)। आदर्श नगर से (From Adarsh Nagar) वसुंधरा राजे के करीबी (Close to Vasundhara Raje) अशोक परनामी की जगह (In Pace of Ashok Parnami) रवि नैयर को (To Ravi Nayyar) टिकट दिया (Gave Ticket) ।
बीजेपी ने पिछली लिस्ट में दो महिलाओं के टिकट को बदला है। इसमें कोलायत से पूनम कंवर भाटी को बदलकर उनके बेटे अंशुमान सिंह को टिकट दिया है। वहीं बारां से सारिका चौधरी को बदल कर राधेश्याम बैरवा को टिकट दिया गया है। इन टिकटों को बदलने के लिए शनिवार को पूरा दिन मशक्कत की गई।
कोलायत का टिकट बदलवाने में देवी सिंह भाटी की भूमिका रही है। बीजेपी की पांचवीं लिस्ट में जयपुर की सिविल लाइंस सीट से प्रताप सिंह खाचरियावास के सामने संपादक एवं पत्रकार गोपाल शर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है। किशनपोल से चंद्रमोहन बटवाड़ा को टिकट दिया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved