ओबीसी के 4, ब्राह्मण 3, क्षत्रिय 4 और 4 वैश्य विधायकों को भी टिकट नहीं
भोपाल, रामेश्वर धाकड़। भाजपा ने 33 में से जिन 18 विधायकों (MLA) के टिकट काटे हैं वे दलित और आदिवासी वर्ग के हैं। इसके अलावा अन्य वर्गों के 15 विधायकों को टिकट से वंचित रहना पड़ा। कल घोषित गुना (Guna) सीट से अनुसूचित जाति के विधायक गोपीलाल जाटव का भी टिकट काटा गया है। जोबट से सुलोचना रावत की जगह उनके बेटे विशाल रावत को टिकट दिया है, जबकि पिछड़ा वर्ग के 4 विधायकों के टिकट काटे गए हैं। वहीं सामान्य वर्ग के 11 विधायकों को टिकट नहीं दिया गया है।
भाजपा से सामान्य वर्ग के 11 विधायकों में 3 विधायक ब्राह्मण हैं। ये तीनों विंध्य क्षेत्र से आते हैं। इनमें से मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी (Maihar MLA Narayan Tripathi) पार्टी छोड़ चुके हैं, जबकि सीधी से केदारनाथ शुक्ल निर्दलीय चुनाव मैदान में हैं। त्योंथर से श्यामलाल द्विवेदी के टिकट पर भी कैंची चलाई गई है। इसी तरह क्षत्रिय वर्ग से आने वाले कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी भी पार्टी छोडकऱ कांग्रेस में जा चुके हैं। इसी तरह मेहगांव से मंत्री भदौरिया और नरसिंहपुर राजघराने के राजवर्धनसिंह को भी टिकट नहीं दिया। वैश्य समाज के 4 विधायकों को टिकट नहीं दिया है। इनमें दो जैन समाज के हैं, वहीं सबसे ज्यादा 9-9 विधायकों के टिकट एससी-एसटी वर्ग से काटे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved