• img-fluid

    भाजपा ने 33 में से 18 टिकट एससी-एसटी विधायकों के काटे

  • October 30, 2023

    ओबीसी के 4, ब्राह्मण 3, क्षत्रिय 4 और 4 वैश्य विधायकों को भी टिकट नहीं

    भोपाल, रामेश्वर धाकड़। भाजपा ने 33 में से जिन 18 विधायकों (MLA) के टिकट काटे हैं वे दलित और आदिवासी वर्ग के हैं। इसके अलावा अन्य वर्गों के 15 विधायकों को टिकट से वंचित रहना पड़ा। कल घोषित गुना (Guna) सीट से अनुसूचित जाति के विधायक गोपीलाल जाटव का भी टिकट काटा गया है। जोबट से सुलोचना रावत की जगह उनके बेटे विशाल रावत को टिकट दिया है, जबकि पिछड़ा वर्ग के 4 विधायकों के टिकट काटे गए हैं। वहीं सामान्य वर्ग के 11 विधायकों को टिकट नहीं दिया गया है।


    भाजपा से सामान्य वर्ग के 11 विधायकों में 3 विधायक ब्राह्मण हैं। ये तीनों विंध्य क्षेत्र से आते हैं। इनमें से मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी (Maihar MLA Narayan Tripathi) पार्टी छोड़ चुके हैं, जबकि सीधी से केदारनाथ शुक्ल निर्दलीय चुनाव मैदान में हैं। त्योंथर से श्यामलाल द्विवेदी के टिकट पर भी कैंची चलाई गई है। इसी तरह क्षत्रिय वर्ग से आने वाले कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी भी पार्टी छोडकऱ कांग्रेस में जा चुके हैं। इसी तरह मेहगांव से मंत्री भदौरिया और नरसिंहपुर राजघराने के राजवर्धनसिंह को भी टिकट नहीं दिया। वैश्य समाज के 4 विधायकों को टिकट नहीं दिया है। इनमें दो जैन समाज के हैं, वहीं सबसे ज्यादा 9-9 विधायकों के टिकट एससी-एसटी वर्ग से काटे हैं।

    Share:

    जीनियस गरबा महोत्सव में धर्म और संस्कृति की दिखी झलक दिगंबर जैन सोशल ग्रुप जीनियस ने किया आयोजन | A glimpse of religion and culture was seen in the Genius Garba Mahotsav organized by Digambar Jain Social Group Genius.

    Mon Oct 30 , 2023
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved