• img-fluid

    MP Elections: कमलनाथ के बयान पर BJP का पलटवार, बोली- ‘कांग्रेस मोहब्बत की दुकान है या धमकी की’

  • November 12, 2023

    भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब महज चार दिन ही बचे हैं. ऐसे में बीजेपी, कांग्रेस, बसपा और सपा सहित अन्य दलों के दिग्गजों द्वारा ताबड़ तोड़ रैली और जनसभाएं की जा रही हैं. साथ ही नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप भी लगा रहे हैं. इसी क्रम में पीसीसी चीफ कमलनाथ (Kamal Nath) के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है. इस बीच बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला (Shehzad Poonawalla) ने कहा कि, कांग्रेस पार्टी ‘मोहब्बत की दुकान’ है या ‘धमकी की दुकान’? ये पहली बार नहीं है, इससे पहले भी कई बार मंच से कमल नाथ ने अधिकारियों को धमकी दी है.

    शहजाद पूनावाला ने आगे कहा कि, इससे पता चलता है कांग्रेस पार्टी में कितना अहंकार है. सत्ता में रहते हुए उनका इस तरह का व्यवहार है, तो सोचिए अगर वे सत्ता में आएंगे तो क्या करेंगे. चुनाव आयोग को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए. दरअसल, खंडवा जिले के हरसूद विधानसभा में जनसभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने प्रशासन को खुली चुनौती देते हुए कहा कि, याद रखना कल के बाद परसो भी आता है. इसके बाद उन्होंने लोगों से कहा कि, मैं चाहता हूं आपने 35 सालों तक जो गुलामी की है, उस गुलामी से आपको छुटकारा मिले. साथ ही जिस अत्याचार और भ्रष्टाचार का ये केन्द्र है, इस केन्द्र का भी हम इलाज करेंगे.


    ‘कल के बाद परसों भी आता है’
    पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि, हरसूद विधानसभा की जिम्मेदारी, विकास की जिम्मेदारी, आपकी रक्षा की जिम्मेदारी कमलनाथ की है. कमलनाथ ने आगे कहा कि, मैं भी आदिवासी क्षेत्र से आता हूं. मैं आदिवासी भाईयों का दुखदर्द समझता हूं. आप छिंदवाड़ा जाइएगा और देखकर आइएगा कि, वहां और हरसूद में कितना अंतर है. 35 साल हो गए और आपने एक ही पार्टी और एक ही परिवार का साथ दिया. ये अत्याचार और भ्रष्टाचार का जो केन्द्र है, इसको समाप्त करना है.

    पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि, यहां केवल आपने ही गुलामी नहीं की. मैं तो खुले रूप से कहना चाहता हूं कि, यहां का प्रशासन भी गुलामी करता है. आप समझ जाएं, गिनती शुरू हो गई है, छह दिन बचे हैं. कौन क्या करेगा, वो कमलनाथ देखेगा. कल के बाद परसों भी आता है याद रखना.

    Share:

    PM मोदी ने जवानों संग मनाई दिवाली, कहा- जहां भारतीय सेना है, वो जगह किसी मंदिर से कम नहीं

    Sun Nov 12 , 2023
    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (12 नवंबर) को हिमाचल प्रदेश के लेप्चा में वीर जवानों के साथ दिवाली मनाने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जवानों में हौसला बढ़ाया और प्रेरित भी किया. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “ये अद्भुद मिलाप है. संयोग और आनंद से भऱ देने वाला ये पल मेरे, आपके और देशवासियों के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved