भोपाल। राजधानी भोपाल (Bhopal) में दो दिवसीय ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (GIS) का अयोजन 24 फरवरी से होने जा रहा है। समिट का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) करेंगे। इसके पहले 23 फरवरी को प्रधानमंत्री प्रदेश के विधायकों, सांसदों से चर्चा करेंगे। कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कंवेन्शनल सेंटर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण करने शुक्रवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पहुंचे। शर्मा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस के आरोपों पर प्रतक्रिया दी। उन्होंने कहा कि आज का विकसित मध्यप्रदेश ही भाजपा सरकारों के काम का हिसाब है। कांग्रेस हमेशा झूठ, छल, कपट की नकारात्मक राजनीति करती रही है। इसलिए कोई अच्छी बात कभी कांग्रेस के नेताओं के मुंह से निकलती ही नहीं है।
उन्होंने कहा कि 2003 से पहले मध्यप्रदेश एक बीमारू राज्य था और दुरावस्था का शिकार था। प्रदेश की जनता कांग्रेस पार्टी से 2003 के पहले के उस मध्यप्रदेश की दुरावस्था का हिसाब मांगती है, क्या जीतू पटवारी ये हिसाब जनता को दे पाएंगे? श्री शर्मा ने कहा कि 2003 के बाद भारतीय जनता पार्टी की सरकारों ने मध्यप्रदेश को खुशहाली और विकास के रास्ते पर आगे बढाना शुरू किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved