• img-fluid

    3 बार पार्षद रहे भाजपाइयों को चौथी बार नहीं मिलेगा मौका

  • March 07, 2021

    • भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने स्पष्ट की गाइड लाइन, उम्र नहीं जिताऊ को ही देंगे टिकट

    इंदौर।अप्रैल में चुनाव हो या न हो, लेकिन भाजपा (BJP) प्रत्याशी चयन के मामले में अपनी रणनीति धीरे-धीरे खोलती जा रही है। कल इंदौर (Indore) आए प्रदेश अध्यक्ष (State President) विष्णुदत्त शर्मा ने उम्र के दायरे को ताक में रखकर कह दिया कि जो जिताऊ उम्मीदवार होगा उसे ही टिकट दिया जाएगा। अग्रिबाण प्रतिनिधि के बार-बार एक ही नेता को पार्षद का टिकट देने के मामले में वे बोले कि तीन बार पार्षद रहे किसी भी व्यक्ति को चौथी बार मौका नहीं मिलेगा।
    पिछले सप्ताह ही इंदौर आए प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री और भाजपा चुनाव संचालक समिति के संयोजक उमाशंकर गुप्ता ने भी एक सवाल के जवाब में स्पष्ट किया था कि चुनाव जीतने के एक्सपर्ट को ही चुनाव लड़ाया जाता है। उन्होंने संकेत दे दिए थे कि पार्टी केवल जिताऊ उम्मीदवारों को ही मौका देगी और कल प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने भी यह बात स्पष्ट कर दी कि जिताऊ उम्मीदवारों को ही मौका दिया जाएगा। इससे यह तो साफ हो गया है कि पार्टी ने उम्मीदवार चयन में अपनी पॉलिसी तय कर ली है और इसी के आधार पर टिकट दिए जाएंगे। कल मीडिया से बातचीत के दौरान शर्मा ने एक-एक मीडियाकर्मी से भी मुलाकात की। अग्रिबाण प्रतिनिधि ने जब उनसे पूछा कि पार्षदों के लिए भी कुछ क्राइटेरिया तय किया जा रहा है तो उन्होंने जिताऊ चेहरे की ही बात दोहराई। उनसे जब पूछा गया कि कई भाजपा नेता लगातार चुनाव लड़ रहे हैं और उससे दूसरों को मौका नहीं मिल पाता तो उनका कहना था कि इस बार हम 3 बार पार्षद रहे किसी भी नेता को टिकट नहीं देंगे। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि विशेष परिस्थिति में अगर उस वार्ड में कोई उम्मीदवार नहीं मिला तो वहां उसी पार्षद को फिर से टिकट दिया जा सकता है। शर्मा के विधायक और पूर्व विधायकों को महापौर का टिकट देने की बात सामने आने के बाद शहर के उन वरिष्ठ नेताओं के चेहरे चमक गए हैं, जो महापौर की दौड़ में हैं।

    Share:

    ISL-7-सेमीफाइनल-2, फर्स्ट लेग : ATKMB और Highlands ने खेला 1-1 से ड्रा

    Sun Mar 7 , 2021
    गोवा। सुपर-सब इदरिसा सिल्ला द्वारा इंजुरी टाइम में किए गए बेहतरीन गोल की मदद से हाईलैंडर्स (Highlands) नाम से मशहूर नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी (North East united FC) ने शनिवार रात बोम्बोलिम के जीएमसी स्टेडियम में खेले गए हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन (ISL-7) के सेमीफाइनल-2 (Semifinal-2) के पहले चरण (First leg) के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved