नागदा। नगर पालिका परिषद का प्रथम साधारण सम्मेलन 54 प्रस्तावों मेसे 53 पारित हो गए और एक प्रस्ताव बाजार वसूली का विधायक की आपत्ति के बाद हटा लिया गया। विधायक दिलीपसिंह गुर्जर और सांसद प्रतिनिधि के रूप में नपा अध्यक्ष संतोष गेहलोत के पति ओमप्रकाश गेहलोत भी सम्मेलन में उपस्थित रहे।
कांग्रेसी पार्षद प्रमोद चौहान, मेधा धवन, संदीप चौधरी आक्रामक बने रहे, परंतु अध्यक्ष पति और जलकार्य सभापति प्रकाश जैन द्वारा कुशलता से सत्तापक्ष का बचाव किया। भाजपा के अन्य विभागों के सभापति तैयारी अभाव में अपने विभाग से जुड़े प्रस्तावों से अनजान नजर आए। भाजपा पार्षद बिट्टू यादव तो अपनी ही परिषद के विपक्ष में बोलते नजर आए। पुलिस केस बनने के बाद भी एलम आदि सप्लाय का टेंडर पास करने के प्रस्ताव पर विधायक ने आपत्ति ली। कांग्रेसी पार्षदों में रेलवे की जमीन पर बने घरों के निवासियों को नोटिस दिए जाने के मामले को भी उठाया। वार्ड 17 शीतलामाता चौक से बायपास रोड पर स्ट्रीट लाइट लगाए जाने का भी प्रस्ताव पारित हुआ। गौरतलब है कि अँधेरे के चलते यहाँ रात में नशेडिय़ों का जमावड़ा रहता है। पार्षद संध्या जोशी ने बताया कि इस मार्ग का नाम महावीर मार्ग रखा जाएगा और गेट भी लगाया जाएगा। दर्शक दीर्घा बैठे पूर्व पार्षद पति फिरोज आजम को नियमों का हवाला देकर बोलने से रोका गया तो दूसरी तरफ नपा अध्यक्ष संतोषबाई गेहलोत से पूछे गए सवालों के जवाब उनके पति ओपी गेहलोत ने ही दिए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved