img-fluid

परिषद के पहले सम्मेलन में बिना तैयारी पहुँचे भाजपा पार्षद

October 08, 2022

  • कांग्रेसी पार्षद रहे आक्रामक-अध्यक्ष पति और जलकार्य सभापति अकेले किला लड़ाते रहे-शहर को मिलेंगे दो शववाहन

नागदा। नगर पालिका परिषद का प्रथम साधारण सम्मेलन 54 प्रस्तावों मेसे 53 पारित हो गए और एक प्रस्ताव बाजार वसूली का विधायक की आपत्ति के बाद हटा लिया गया। विधायक दिलीपसिंह गुर्जर और सांसद प्रतिनिधि के रूप में नपा अध्यक्ष संतोष गेहलोत के पति ओमप्रकाश गेहलोत भी सम्मेलन में उपस्थित रहे।

कांग्रेसी पार्षद प्रमोद चौहान, मेधा धवन, संदीप चौधरी आक्रामक बने रहे, परंतु अध्यक्ष पति और जलकार्य सभापति प्रकाश जैन द्वारा कुशलता से सत्तापक्ष का बचाव किया। भाजपा के अन्य विभागों के सभापति तैयारी अभाव में अपने विभाग से जुड़े प्रस्तावों से अनजान नजर आए। भाजपा पार्षद बिट्टू यादव तो अपनी ही परिषद के विपक्ष में बोलते नजर आए। पुलिस केस बनने के बाद भी एलम आदि सप्लाय का टेंडर पास करने के प्रस्ताव पर विधायक ने आपत्ति ली। कांग्रेसी पार्षदों में रेलवे की जमीन पर बने घरों के निवासियों को नोटिस दिए जाने के मामले को भी उठाया। वार्ड 17 शीतलामाता चौक से बायपास रोड पर स्ट्रीट लाइट लगाए जाने का भी प्रस्ताव पारित हुआ। गौरतलब है कि अँधेरे के चलते यहाँ रात में नशेडिय़ों का जमावड़ा रहता है। पार्षद संध्या जोशी ने बताया कि इस मार्ग का नाम महावीर मार्ग रखा जाएगा और गेट भी लगाया जाएगा। दर्शक दीर्घा बैठे पूर्व पार्षद पति फिरोज आजम को नियमों का हवाला देकर बोलने से रोका गया तो दूसरी तरफ नपा अध्यक्ष संतोषबाई गेहलोत से पूछे गए सवालों के जवाब उनके पति ओपी गेहलोत ने ही दिए।



जब ओ.पी. गेहलोत विपक्ष के सवालों के तिर नहीं झेल पाएँ तो जल कार्य समिति के प्रभारी प्रकाश जैन बोलते नजर आएँ। जैन ने जब यह कहा कि शहर में साफ पानी आ रहा है या नहीं…तो पार्षद प्रमोद चौहान सदन में पीने के लिए दी गई मिनरल वॉटर की बोतल उठाकर दिखाने लग गए। परिषद के सम्मेलन चलने के दौरान बाहर सीएमओ सीएस जाट के ड्रायवर भूपेंद्रसिंह शेखावत शराब के नशे में उत्पात मचाता नजर आया। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो में ड्रायवर शेखावत सम्मेलन में जाता नजर आ रहा है जिसे कुछ भाजपा नेता व नपाकर्मी रोक रहे हैं। जानकारी के अनुसार सीएमओ को इसकी जानकारी लगने पर उन्होंने शेखावत से गाड़ी ले ली और खुद दूसरी गाड़ी में रवाना हुए। चर्चा में सीएमओ ने शेखावत को अपना ड्रायवर मानने से इंकार किया है।

Share:

खेतों में सोयाबीन की हो रही कटाई और इधर बरस रहा पानी

Sat Oct 8 , 2022
आष्टा। क्षेत्र में इन दिनों सोयाबीन की कटाई चल रही है इधर शुक्रवार को दिन भर बारिश होती रही जिसके चलते खेतों में पानी जमा हो गया और जिन्होंने सोयाबीन निकाल कर खेत में पटक दिया उनको अब सोयाबीन खराब होने का डर सता रहा है। बता दें कि लगातार दो.तीन वर्षों से किसानों की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved