• img-fluid

    नपा के शपथ ग्रहण का भाजपा पार्षदों ने किया बहिष्कार

  • February 17, 2023

    • दो तरह के कार्ड बटने फूटा पार्षदों का गुस्सा

    गुना। राघोगढ़ नगर पालिका के वरिष्ठ पार्षद गोपाल पटवा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सभी सम्मानीय कार्यकर्ता बंधुओं पार्षद बंधुओं एवं पदाधिकारी बंधुओं जैसा की आपको विदित है नगर पालिका राघोगढ़ द्वारा 17 तारीख को शपथ ग्रहण समारोह रखा गया है । इस समारोह में जो आमंत्रण पत्र नगर पालिका प्रशासन ने बनवाए हैं उसमें नगरपालिका कर्मचारियों की ओछी और कांग्रेसी मानसिकता का परिचय दिया है । मुझे जो आमंत्रण पत्र दिया है उसमें क्षेत्रीय सांसद श्री रोडमल नागर जी ,, गुना जिले के प्रभारी मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर जी जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरविंद धाकड़ जी का नाम नहीं छपा है इस तरह नगर पालिका ने ना केवल प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया है बल्कि हमारे नेताओं का अनदेखा भी किया है जो घोर आपत्तिजनक है निंदनीय है और कदाचार की श्रेणी में आता है । इसलिए हम इस कार्यक्रम का बहिष्कार करते हैं और इस दुस्साहस का परिणाम भी भोगना पड़ेगा। सभी से निवेदन है हम सब कल होने वाले शपथ ग्रहण समारोह का विरोध करें। सभी पार्षदों ,नेता और कार्यकर्ताओं से निवेदन है कि इस कार्यक्रम में उपस्तिथ न हो ,, नगरपालिका की नवीन परिषद का कार्यकाल प्रारम्भ भी नहीं हुआ और कांग्रेस के लोगों तथा नगरपालिका के कर्मचारियों ने अभी से अपनी मानसिकता का प्रदर्शन कर दिया,,, अत: नगर पालिका के कार्यकाल आरंभ होने से पहले ही हम अपना विरोध दर्ज कराते हैं और इस तरह की मानसिकता हमें विरोधी दल की सक्रिय और कठोर भूमिका निभाने के लिए मजबूर करेगी और हमें वह हर कदम उठाना पड़ेगा जिस कदम की आवश्यकता पड़ेगी।



    नगरपालिका के कर्मचारी और ठेकेदार याद रखना अब जनहित के काम करना होगा लूट नही होने देंगे ,,,हमे मजबूर कर दिया अब गड़े मुर्दे भी उखाड़े जाएंगे ,,,काले कारनामे भी उजागर होंगे और जांच भी होंगी और प्राथमिकी (स्नढ्ढक्र) भी होंगी और स्थानान्तरण भी होंगे । कांग्रेसियों एक नगरपालिका में सफल होकर यह मत भूलो प्रदेश में शिवराज जी और केंद्र में मोदी जी की सरकारें है । मत मजबूर करो हमे कि हम परिषद और परिषद के बाहर लड़ाई लडऩे पर मजबूर हो जाएं ,,,जो 25 साल में नही किया वो अब करना पड़े । नगर पालिका जनता की भलाई का केंद्र है कांग्रेसियों के लूट का अड्डा नही । न लूट होने देंगे जो पहले कर ली उसे भी हलक से निकाल लेंगे ,, जो भी अध्यक्ष बना वो अरबपति हो गया जो महत्वपूर्ण पदों पर कर्मचारी बैठे उनकी जमीन जायदाद धन संपदा करोड़ो में हो गई। लोकायुक्त ,,, आयकर विभाग ,,,और अन्य एजेंसियां कब काम करेंगी ।
    ठेकेदारों या तो कहीं और ठेके लेने लगो या काम गुणवत्ता और ईमानदारी का करना सीख लो अब बिना काम किये बिल पास नही होंगे ,,, 4 लाख की मुरम डालकर 36 लाख के बिल पास नही हो सकेंगे । नगरपालिका के सभी कर्मचारियों से आग्रह है आप जन सेवक हो स्वामी नही बहुत लूट हो गई अब समय से, बिना रिश्वत के और शालीनता से अपना कर्तव्य करना सीख लो ,,,अथवा स्थान्तरण करा लो नही तो बहुत नुकसान में रहोगे ,, जो लोग जनहित के कार्य करेंगे वो हमारे लिए ईश्वर सम पूजनीय होंगे । नगर पालिका नगर के कल्याण ,,विकास ,,उत्थान के साथ लोगो के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने वाली संस्था है ,लोगो की समस्याओ का समाधान करने वाली संस्था है। यदि काम करने और भलाई करने ललक हो तो नगर पालिका का कार्य क्षेत्र अनन्त है।हम चाहे तो हर परिवार को शांति, सुख, सुकून, स्वास्थ्य, शिक्षा, संपन्नता, स्वरोजगार, समस्या का समाधान शासन की सारी सुविधाएंऔर स्वाभिमानपूर्ण जिंदगी दे सकते है । उनके घर मत भरिये जिनके पहले से भरे हैं उनकी चिंता कर लो जिनके डिब्बे में आज भी आटा नही है,,बूढ़ी माँ का इलाज नही हो पा रहा ,,, बच्चों की मामूली फीस भी नही भर पा रहे,, जिनके पास उज्ज्वला का गैस तो पर सिलेंडर भराने के पैसे नही ,, पैसे के अभाव में बिजली का कनेक्शन कटा पड़ा है,, आज भी ऐसे लोग है जिनके पैर में जूते नही है ,,, आंख से दिखता नही पर चश्मा बनवाने पैसे नहीं,,,कपड़ो के अभाव में छोटे बच्चे नङ्गे घूमते है क्या तुमने आत्मा को मार लिया

    Share:

    अमेरिकी अरबपति का मोदी सरकार पर हमला, भाजपा का पलटवार- जॉर्ज सोरोस के मंसूबे कामयाब नहीं होंगे

    Fri Feb 17 , 2023
    नई दिल्ली। अरबपति निवेशक जॉर्ज सोरोस ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए उद्योगपति गौतम अदाणी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नजदीकियों पर सवाल उठाया है। सोरोस ने कहा है कि इस घटनाक्रम से भारत के नियामकीय ढांचे पर भी सवाल खड़े होते हैं। उन्होंने कहा है कि इस मामले में सरकार कमजोर हुई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved