भोपाल। भोपाल पुलिस ने बीजेपी पार्षद (BJP Councilor) को सबके सामने पीटने और जबरन वसूली (Extortion) करने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने तीन औरतों और एक आदमी के खिलाफ केस दर्ज किया है। वार्ड नंबर 48 के पार्षद अरविंद वर्मा पर तीन महिलाओं द्वारा हमला करने का वीडियो सामने आया है। बीजेपी पार्षद ने वीडियो जारी करके बताया है कि उसके साथ घटी घटना एक साजिश थी। इससे पहले बीजेपी ने वर्मा को नोटिस जारी करके इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा था।
चूनाभट्टी पुलिस स्टेशन के इंस्पैक्टर भूपेंद्र कौर सिंधू ने बताया कि पार्षद अरविंद वर्मा की शिकायत पर पारस मीना, उनकी पत्नी एवं माता समेत परिवार की एक अन्य महिला के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इनके ऊपर आरोप है कि इन लोगों ने अरविंद वर्मा को मारा, धमकाया और गाली गलौज की है।
पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतें दर्ज कर ली हैं। इसके आधार पर मामले की जांच हो रही है। जल्द ही मामले की असल वजह सामने आने की उम्मीद लगाई जा रही है। इसके साथ ही पता चल जाएगा कि पार्षद या मीना परिवार में से कौन सच बोल रहा है और कौन झूठ बोल रहा है…
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved