बुरहानपुर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के बुरहानपुर (Burhanpur) में देर रात मुस्लिम समाज (Muslim Society) के लोग देर रात आक्रोशित होकर बड़ी संख्या में थाने पहुंच गए। इससे तनाव की स्थिति बन गई। यह पूरा हंगामा अजमेर दरगाह (Ajmer Dargah) पर एक विवादित पोस्ट को लेकर हुआ।
दरअसल, शहर के एक भाजपा पार्षद (BJP Councillor) के बेटे ने देश-दुनिया में मशहूर अजमेर शरीफ की दरगाह को लेकर सोशल मीडिया पर एक विवादित पोस्ट किया। जिससे लेकर विरोध दर्ज कराते हुए सोमवार रात शिकारपुरा थाने पर बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग पहुंचे। यहां पहुंचे लोगों ने कहा कि पार्षद के बेटे ने शहर का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है और उनकी आस्था से खिलवाड़ किया है। मामले की गंभीरता देखते हुए पुलिस ने तुरंत सांप्रदायिक भावना भड़काने के मामले में आरोपी भाजपा नेता के बेटे पर केस दर्ज कर लिया।
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए सांप्रदायिक भावना भड़काने के मामले में केस दर्ज किया है। सांप्रदायिक दृष्टि से संवेदनशील बुरहानपुर में इस मामले के बाद पुलिस सुरक्षा बरत रही है। थाने पर मामला पहुंचने के बाद शहर के सभी थाना क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। रात में ही मुख्य बाजार और चौराहों पर पुलिस बल तैनात हो गया। मामले की गंभीरता को लेकर पुलिस अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है। इस मामले में बुरहानपुर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने के मामले में पुलिस को शिकायत मिली है। इस मामले में पोस्ट डालने वाले पर सांप्रदायिक भावना भड़काने के मामले में केस दर्ज किया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved