नई दिल्ली/लखनऊ। सुबह से चल रही राजनीतिक हलचल के बाद भाजपा (BJP Election Meeting) की 10 घंटे तक चली बैठक फिलहाल खत्म हो गई है। इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने छह क्षेत्रों की क्षेत्रवार समीक्षा की. इस समीक्षा में अमित शाह ने क्षेत्रीय प्रभारियों से जमीनी हकीकत को लेकर फीडबैक लिया। यह फीडबैक कई स्तर पर निर्णय लेने में काम आता है इसलिए यह चर्चा आगामी राजनीतिक निर्णयों के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण रही।
आज फिर चर्चा
फिलहाल भाजपा में चर्चाओं का दौर लम्बा चलने की उम्मीद है. बुधवार सुबह 11 बजे से फिर बैठक होगी जिसमें चुनावी रणनीतियों पर चर्चा होगी. साथ ही क्षेत्रवार उम्मीदवारों के कामकाज पर भी जानकारी जुटाई जाएगी। उधर, खबर यह भी है कि अमित शाह कुछ नेताओं के साथ अलग से भी बैठक कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि चुनावी रणनीति और वर्तमान उठा पटक को लेकर शाह पार्टी के खास नेताओं से बातचीत कर रहे हैं. माना जा रहा है कि शाह कुछ महत्वपूर्ण फैसले ले सकते हैं।
गौरतलब है कि सुबह से चल रही इस बैठक में भाजपा के कई आला नेता मौजूद रहे. इसमें राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल शामिल हैं. मंगलवार को हुई बैठक में पहले फेज में होने वाले चुनावों के प्रत्याशियों को लेकर चर्चा की गई. इसमें उन्हीं उम्मीदवारों के नाम पर प्रमुखता से चर्चा हुई जो पार्टी को जीत का सेहरा पहना सकते हैं और जिनकी कार्यप्रणाली बेहतर रही है. खबर के अनुसार इस बैठक में करीब 170 सीटों पर चर्चा की गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved