पटना । 2025 में होने वाला बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व में ही एनडीए (NDA) लड़ेगा। नीतीश ही एनडीए का चेहरा होंगे। हरियाणा के सूरजकुंड में आयोजित बिहार भाजपा कमेटी (Bihar BJP Committee) की दो दिवसीय बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम पर मुहर लगी है। बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने ऐलान किया कि बिहार में विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा। इसके साथ ही पिछले कुछ दिनों से चल रही अटकलों पर भी विराम लग गया है। जायसवाल ने कहा, कोर कमेटी ने सर्वसम्मति से स्वीकार किया, कि हम नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने इस बात से इनकार किया कि किसी अन्य के नाम का कोई सवाल ही नहीं है। नीतीश कुमार ही हमारा चेहरा हैं और कोई बदलाव नहीं होने वाला है।
जायसवाल की घोषणा का केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और बिहार बीजेपी के मंत्री प्रेम कुमार ने समर्थन किया। गिरिराज सिंह ने कहा, नीतीश कुमार हमारे नेता हैं, और हमारे नेता रहेंगे। इसमें कोई भ्रम नहीं है। बिहार सरकार के मंत्री प्रेम कुमार ने कहा, नीतीश कुमार सीएम चेहरा थे, हैं और रहेंगे। एनडीए गठबंधन के सभी पांचों दल इस मामले पर एक मत हैं। इससे पहले आज जीतन मांझी की पार्टी हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भी नीतीश कुमार के नाम पर सहमति बनी। केंद्रीय मंत्री जीतन मांझी ने कहा कि एनडीए 2025 का चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा। वहीं जेडीयू ने भी नीतीश की प्रगति यात्रा से पहले एक पोस्टर के जरिए ये संदेश देने की कोशिश की है। जिसके जरिए बताया गया कि बिहार चुनाव नीतीश के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा। पोस्टर में लिखा था जब बात बिहार की हो, तो नाम सिर्फ नीतीश कुमार का हो।
नीतीश कुमार के नेतृत्व को लेकर उस वक्त असमंजस की स्थिति पैदा हो गई थी। जब एक टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में गृह मंत्री अमित शाह से ये पूछा गया कि किया बिहार में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए बिना चुनाव हो सकता है, जैसा कि हाल ही में महाराष्ट्र में बड़ी सफलता के साथ हुआ। जिसके जवाब में शाह ने कहा कि हम साथ बैठेंगे और फैसला करेंगे, तब निर्णय लेने के बाद हम आपको बताएंगे। सार्वजनिक मंच पर पार्टी के फैसलों को उजागर नहीं किया जाता है। दो दिवसीय भाजपा कोर कमेटी की बैठक में 31 सदस्यों ने संगठनात्मक मुद्दों, विधानसभा चुनावों के रोडमैप और 15 जनवरी से शुरू होने वाली एनडीए कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक पर चर्चा की।
जानकारी देते हुए बिहार भाजपा के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि यह पांच सत्रों में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक थी, जिसमें बीएल संतोष, विनोद तावड़े और अन्य नेताओं ने भाग लिया। जिसमें विधानसभा चुनावों के मद्देनजर, संगठनात्मक कार्यों पर गहन चर्चा की गई। एनडीए कार्यकर्ताओं की बैठक और सहयोगियों के साथ बेहतर समन्वय पर भी चर्चा हुई
बीजेपी के एक नेता ने कहा कि एनडीए में शामिल पार्टियां संयुक्त कार्यक्रम चलाकर केंद्र और राज्य सरकार के कामों को गांव-गांव और घर-घर तक पहुंचाने की योजना बना रही हैं। भाजपा प्रवक्ता और पूर्व विधायक मनोज शर्मा ने कहा, हमारे पास विकास के बारे में कहने के लिए बहुत कुछ है, और हम विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेंगे। इस बीच, जदयू ने राज्य कार्यालय से कर्पूरी रथ और नारी शक्ति रथ भी भेजा है। राज्य के गांव-गांव जाकर नीतीश सरकार की उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार करें और मतदाताओं को जागरूक करें।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved