• img-fluid

    झुंझुनूं, चौरासी और खींवसर में BJP-कांग्रेस फंसी, गुढ़ा समेत BAP-RLP ने फंसाई तगड़ी ‘फांस’

  • November 11, 2024

    जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) की सात सीटों पर हो रहे विधानसभा उपचुनाव (Assembly By-Elections) में झुंझुनूं, चौरासी और खींवसर सीट पर जोरदार घमासान मचा हुआ है. इन तीनों सीटों (Three Seats) पर जबर्दस्त रोचक मुकाबला बना हुआ है. झुंझुंनूं में जहां निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा ने दोनों प्रमुख पार्टियों कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) की सांसें फूला रखी है. वहीं चौरासी सीट पर भारतीय आदिवासी पार्टी (BAP) और खींवसर में आरएलपी ने उनके लिए मुश्किलें खड़ी कर रखी है. इन तीनों ही सीटों पर सूबे का सत्ता पक्ष और विपक्ष बुरी तरह से फंस गया है.

    राजस्थान में झुंझुनूं, चौरासी और खींवसर समेत दौसा, देवली उनियारा, सलूंबर तथा रामगढ़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं. इनमें झुंझुनूं, चौरासी और खींवसर सीट पर कड़ा त्रिकोणीय मुकाबला बना रहा है. शेष चारों सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस में सीधी टक्कर है. बीजेपी और कांग्रेस को भी सबसे ज्यादा चिंता इन्हीं तीन सीटों को रही है. लिहाजा वे वहां अपनी-अपनी पूरी ताकत झौंके हुए है. इनके अलावा सलूंबर में भी दोनों पार्टियों को बाप से चुनौती मिल रही है.


    झुंझुनूं में निर्दलीय प्रत्याशी राजेन्द्र गुढ़ा वहां कांग्रेस और बीजेपी के पंरपरागत वोट बैंक मुस्लिम, राजपूत और दलित जातियों में सेंधमारी कर रहे हैं. इससे दोनों पार्टियों की नींद उड़ी हुई है. झुंझुनूं सीट पर एक ही परिवार (ओला परिवार) के वर्चस्व को तोड़ने के नारे के साथ वे कांग्रेस के धड़कनें बढ़ाने का काम कर रहे हैं. वहीं राजपूत समाज से सहानुभूति बटोरने के प्रयासों से बीजेपी की सांसें अटकी हुई है.

    आदिवासी बाहुल्य इलाके की चौरासी सीट पर भारतीय आदिवासी पार्टी की चमक दमक से बीजेपी और कांग्रेस की आंखें चुंधिया रही है. अपना हक की लड़ाई बताकर BAP वहां आदिवासी युवाओं का रैला बढ़ाती जा रही है. बीजेपी और कांग्रेस वहां अपने-अपने परंपरागत वोट बैंक को बचाने की जुगत भिड़ा रही है. लेकिन बाप के तीखे तेवर कम नहीं हो रहे हैं. पिछले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में आदिवासी बाहुल्य इलाके में जीत का परचम लहरा चुकी बाप का जोश हाई है.

    इन दोनों सीटों के अलावा खींवसर सीट पर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) बीजेपी और कांग्रेस को तगड़ी चुनौती दे रही हैं. यह सीट बेनीवाल के दबदबे वाली है. बेनीवाल खुद चार बार इस सीट से जीत चुके हैं. एक बार अपने भाई को जीता चुके हैं. अब उन्होंने अपने पत्नी को इस सीट से उतार रखा है. वे नागौर से दूसरी बार सांसद हैं. इनमें पहली बार वे बीजेपी और दूसरी बार कांग्रेस से गठबंधन कर लोकसभा चुनाव जीते हैं.

    Share:

    मध्य प्रदेश के किसानों के लिए अच्छी खबर, MSP पर होगी धान, बाजरा और ज्वार की खरीदी

    Mon Nov 11 , 2024
    भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के किसानों (Farmers) के लिए एक अच्छी खबर है. मोहन सरकार (Mohan Goverment) ने आने वाले खरीफ विपणन (Kharif Marketing) साल 2024-25 के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price) पर धान, ज्वार और बाजार की उपार्जन नीति घोषित कर दिया है. 22 नवंबर से ज्वारा (Jwara) और बाजरा (Millet) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved