भोपाल। देवास जिले (Dewas District) के नेमावर में हुए जघन्य हत्याकांड को लेकर भाजपा और कांग्रेस (BJP And Congress) आमने-सामने आ गए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) ने नेमावर के आरोपियों को भाजपा (BJP) का संरक्षण होने का आरोप लगाते हुए सीबीआई (CBI) जांच की मांग की है। पीडि़त परिवार को कांग्रेस (Congress) की ओर से 25 लाख रुपये देने की बात भी कही। कमलनाथ (Kamalnath) के आरोपों पर भाजपा (BJP) ने तीखी पलटवार किया है। भाजपा (BJP) ने उन पर राजनीति करने का आरोप लगाया है। कमलनाथ (Kamalnath) ने कहा कि पीडि़त परिवार ने उन्हें बताया है कि किस प्रकार पुलिस ने हत्याकांड पर शुरुआत में लापरवाही की। आरोपित खुलेआम घूमते रहे। उनसे पूछताछ तक नहीं की गई। रिपोर्ट (Report) लिखने में आनाकानी की गई। अपराधी को राजनीतिक संरक्षण मिलता रहा।
समाज में अलगाव पैदा कर रही कांग्रेस: नरोत्तम मिश्रा
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने कहा कि कांग्रेस इस मामले में राजनीति कर रही है। समाज में कैसे अलगाव पैदा हो, यह कांग्रेस का मूल है। घटना से जुड़े आरोपित तत्काल पकड़े गए। ब्लाइंड मर्डर (Blind Murder) को पुलिस ने उजागर किया। जो अधिक से अधिक कार्रवाई हो सकती थी, वो कर दी गई है। सहायता राशि मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने तत्काल दी। फास्ट ट्रैक कोर्ट (Fast Track Court) में मामला भेजा गया। शासन की पूरी कोशिश आरोपितों को फांसी की सजा दिलाने पर होगी।
प्रदेश का माहौल बिगाडऩा चाहते हैं कमलनाथ: वीडी
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि नेमावर की घटना अत्यंत निंदनीय है, लेकिन जिस तरह से कांग्रेस और उसके नेता कमलनाथ इस घटना का इस्तेमाल अपनी राजनीति के लिए कर रहे हैं, वह इससे भी ज्यादा निंदनीय है। कमलनाथ को यह भी स्पष्ट करना चाहिए कि वे अपने इस पाखंड के जरिए किसकी आंखों में धूल झोंकना चाहते हैं? वे कांग्रेस के नेताओं को उल्लू बनाना चाहते हैं या फिर प्रदेश की जनता को?
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved