img-fluid

साकेत गार्डन में अनूप जलोटा की भजन संध्या को लेकर भाजपा-कांग्रेस आमने-सामने

March 10, 2023

भाजपा पार्षद कार्यक्रम नहीं करने को लेकर अड़ी तो सत्तू पटेल ले आए परमिशन
इन्दौर।  साकेत गार्डन (Saket Garden) में अनूप जलोटा (Anoop Jalota) की भजन संध्या और फाग महोत्सव ( Phag Festival) को लेकर भाजपा (BJP) और कांग्रेस (Congress) के नेताओं में चल रहे विवाद में आखिरकार कांग्रेस नेता आयोजन की परमिशन (Permission) ले ही आए। उन्हें प्रशासन की ओर से परमिशन दी गई है। आयोजन 12 मार्च की शाम 6 बजे होना है।


साकेत गार्डन में हर साल गरबों का आयोजन किया जाता है और दूसरे कार्यक्रम भी होते रहते हैं, लेकिन कांग्रेस के नेताओं को यहां कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं मिल पा रही थी। दरअसल यहां सत्यनारायण पटेल (Satyanarayan Patel) अपनी संस्था श्री गीता रामेश्वरम ट्रस्ट और साकेत एसोसिएशन के माध्यम से प्रसिद्ध भजन गायक अनूप जलोटा (Anoop Jalota)  की भजन संध्या एवं फाग उत्सव कराना चाह रहे थे, जिसे ‘रंग दे चुनरिया…रंगपंचमी की शाम अनूप जलोटा के नाम’ दिया गया है। इसको लेकर उन्होंने जिला प्रशासन से अनुमति मांगी थी, लेकिन प्रशासन के अधिकारी भाजपा नेताओं के दबाव में आकर परमिशन जारी नहीं कर रहे थे। इस पर पटेल भी अड़ गए और वहां होने वाले आयोजनों का हवाला देते हुए कहा कि उन्हें भी अनुमति दी जाए, लेकिन क्षेत्रीय पार्षद मुद्रा शास्त्री और कुछ भाजपा नेता बगीचे में आयोजन की अनुमति नहीं देने पर अड़े हुए थे। इस मामले में राजनीतिक दबाव बनाया गया, लेकिन प्रशासन ने सत्यनारायण पटेल को सशर्त अनुमति दे ही दी। इस आयोजन में साकेत एसोसिएशन के कर्ताधर्ता भी शामिल हैं।

Share:

खजराना फ्लायओवर का काम शुरू, 250 पेड़ों की शिफ्टिंग भी

Fri Mar 10 , 2023
47 करोड़ में बनना है सिक्स लेन फ्लायओवर – आय फाउंडेशन का श्रीगणेश – 1300 पेड़ों की शिफ्टिंग का भी दिया प्राधिकरण ने ठेका इंदौर। प्राधिकरण द्वारा शहर के प्रमुख चौराहों पर फ्लायओवरों का निर्माण करवाया जा रहा है। इसी कड़ी में खजराना चौराहे (Khajrana Square) पर बन रहे सिक्स लेन फ्लायओवर का   निर्माण भी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved