• img-fluid

    भाजपा-कांग्रेस की नए मतदाताओं पर नजर

  • May 29, 2023

    • युवा पलट सकते हैं विस चुनाव में बाजी

    भोपाल। मध्य प्रदेश के इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में युवा मतदाता बड़ी संख्या में भाग लेंगे। ऐसे में भाजपा और कांग्रेस युवाओं को साधने में पूरा दम लगा रही हैं। भाजपा सरकार हाल ही में युवा नीति लेकर आई है। वह ‘सीखो कमाओ योजनाÓ को जोर-शोर से लॉन्च करने की तैयारी में है। इसके तहत स्टूडेंट्स को पढ़ाई के साथ-साथ स्किल डेवलपमेंट के लिए एक तय राशि दी जाएगी। दूसरी ओर, कांग्रेस सरकार बनने पर सभी खाली सरकारी पदों को भरने के साथ विभिन्न योजनाओं के तहत युवाओं को रोजगार देने की बात कर रही है। मध्य प्रदेश में ईडब्ल्यूएस से आने वाले युवकों को 10 परसेंट आरक्षण के साथ परीक्षा शुल्क में 50 फीसदी की छूट भी दी जा रही है। ईडब्ल्यूएस वर्ग की आबादी 72.60 लाख से अधिक है। इस तरह यह एक बड़ा वोट बैंक है। हालांकि, कांग्रेस इन तमाम योजनाओं को भाजपा का छल बता रही है। कांग्रेस फ्रंटल ऑर्गेनाइजेशन्स की प्रभारी शोभा ओझा ने कहा कि सरकार समझती है कि युवाओं को लुभावने वादे और लालच देकर अपनी और कर लेगी। लेकिन, ऐसा नहीं होगा।


    कांग्रेस ने किया युवाओं के साथ धोखा
    कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि कांग्रेस के 15 महीने की सरकार युवाओं ने देख ली है। इन्होंने 4 हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था। लेकिन, सरकार आने के बाद ढोर चराने, बैंड बजाने की ट्रेनिंग दी गई। एक भी रोजगार कमलनाथ सरकार ने युवाओं को नहीं दिया। हमारी सरकार लगातार रोजगार देने का काम कर रही है। अगस्त तक एक लाख रोजगार देंगे। हम युवा नीति लेकर आए हैं। युवाओं को परीक्षा की फीस से लेकर जितने भी लाभ हैं वह दे रहे हैं। कौशल प्रशिक्षण के लिए काम किया जा रहा है। शिवराज सिंह चौहान युवा मुख्यमंत्री हैं और कमलनाथ 76 पार वाले मुख्यमंत्री थे। शिवराज युवाओ की तरह तेजी से काम करते हैं।

    नौकरी नहीं दे रही सरकार
    ओझा ने कहा कि यह 18 साल की घोटालेबाज सरकार है। व्यापम, नर्सिंग की लड़ाई आज तक जारी है। पीएससी और अन्य कई सारे एग्जाम कंडक्ट होते हैं। बार-बार फीस वसूली जाती है। लेकिन, नौकरी नहीं मिलती। युवा समझदार हैं। जानते हैं कि जब तक सरकार नहीं बदलेंगे, तब तक उनकी तरक्की नहीं हो सकती। भाजपा बचे हुए 6 महीने में कितनी भी गुलाटियां खा ले, कुछ नहीं होगा। अब युवा भाजपा के ट्रेप में नहीं फंसेगा।

    Share:

    चेहरा और रणनीति बदलने के बजाए उम्मीदवार चयन पर जोर

    Mon May 29 , 2023
    भाजपा और कांग्रेस विधानसभा चुनाव जीतने कर रही हैं जोर-आजमाइश भोपाल। भाजपा और कांग्रेस प्रदेश में विधानसभा समर-2023 जीतने जोर-आजमाइश कर रही हैं। प्रदेश में सरकार का चेहरा और हिमाचल, कनार्टक में हार के बाद भाजपा की रणनीति बदलने की अटकलें लगाई जा रही हैं, लेकिन भाजपा के थिंक टैंक का फोकस इन्हें बदलने पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved