गुना। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने विगत दिवस वीडियो संदेश जारी कर बयान दिया था कि भाजपा जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाती हूं, गुंडे बदमाशों व उनके परिजनों को टिकट नहीं दिया जाएगा जिनको भूलवश मिल गया है उनके टिकट बदले जाएंगे, दूसरी तरफ गुना भाजपा जिलाध्यक्ष ने अपनी आंखें मूंदकर जहां एक इनामी अपराधी को टिकट दिया वहीं कांग्रेस भी पीछे नहीं रही उसने भी इनामी बदमाश की पत्नी को पार्षद का टिकट फाइनल किया। सूत्र बताते हैं कि सूची में जारी नामों कि अगर बारीकी से पड़ताल की जाए तो कुछ और व्यक्ति व उनके परिजन गंभीर मामलों में संलिप्त पाए जाएंगे, दूसरी तरफ जैन रजक व श्रीवास्तव समुदाय के किसी भी व्यक्ति को टिकट न मिलने से तीनों समुदायों में विरोध के स्वर मुखर होने लगे हैं। आशंका जताई जा रही है कि कुछ दिनों में पार्टी दो तीन नामों को बदल सकती है।
टिकिट नहीं, तीन समुदायों ने जताया विरोध
जैन समाज के जिला महामंत्री अनिल जैन बड़कुल ने कहा कि जैन समाज हमेशा ही सामाजिक कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेता है समाज का बड़ा वोट बैंक शहर में मौजूद है लेकिन पार्टी के द्वारा एक भी जैन समुदाय के व्यक्ति को टिकट न देना अनेकों शंकाओं को जन्म देता है, पार्टी ने जैन समुदाय को टिकट नहीं दिया जिससे हमारे समाज में भारी नाराजगी है। उधर रजक समाज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण भड़ेरिया ने समाज के व्यक्ति को टिकट न देने पर नाराजगी जताई है उन्होंने इस बाबत अपनी शिकायत भी पार्टी के वरिष्ठजनों के पास भेज दी है आरोप लगाया है कि पार्टी ने जानबूझकर रजक समाज की अनदेखी की है जिस पर पुनर्विचार किया जाना चाहिए। वहीं श्रीवास्तव समुदाय भी अपने समाज के व्यक्ति को टिकट न मिलने से खासा नाराज दिखाई दे रहा है श्रीवास्तव समाज ने भी पार्टी से अपनी समाज के व्यक्ति को टिकट देने की अपील की है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved